आपकी रुचि के अनुसार

- Advertisment -
भागलपुर सिटी

Bhagalpur: शहीद संतोष कुमार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई, गांव में उमड़ा जनसैलाब

Published by
HelloCities24
- Advertisment -

Bhagalpur News: जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में वीरगति को प्राप्त हुए बिहार के लाल, भागलपुर जिला के इस्माइलपुर अंचल स्थित भिट्ठा इस्माइलपुर गांव निवासी शहीद संतोष कुमार का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ किया गया. सैन्य सम्मान और भावुक माहौल के बीच उन्हें अंतिम विदाई दी गई.

शहीद का पार्थिव शरीर जब गांव पहुंचा, तो ‘भारत माता की जय’ और ‘शहीद संतोष अमर रहें’ के नारों से आसमान गूंज उठा. गांव से लेकर जिले तक शोक की लहर दौड़ गई. अंतिम संस्कार के मौके पर जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे.

राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई

जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. तिरंगे में लिपटे शहीद को उपस्थित सैन्य जवानों ने सलामी दी और परंपरा के अनुसार सम्मान स्वरूप फायरिंग की गई. पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि संपन्न हुई.

इस अवसर पर नवगछिया की पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज प्रताप सिंह, इस्माइलपुर अंचल और प्रखंड के तमाम पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि तथा हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे. शहीद की अंतिम यात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा और हर आंख नम थी.

देश की रक्षा में शहीद हुए संतोष कुमार पर पूरे देश को गर्व है. उनका बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकेगा.

- Advertisment -
Published by
HelloCities24
- Advertisment -
  • अन्य खबरें