भागलपुर सिटी

Bhagalpur School Closed: भागलपुर में ठंड का कहर, 8वीं तक स्कूल रहेंगे बंद, 17 जनवरी तक छुट्टी

Published by
By HelloCities24
Share

Bhagalpur News: भागलपुर में ठंड का सितम जारी है. इस बीच फिर से 8वीं तक के स्कूल को बंद करने का आदेश आया है. यह आदेश भागलपुर डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने दी है. जारी आदेश में कहा गया है कि ठंड की वजह से स्कूलों में कक्षा आठ तक पढ़ाई नहीं होगी. 8वीं तक के स्कूल 17 जनवरी तक बंद रहेंगे. डीएम ने बुधवार को यह आदेश जारी किया है. यह आदेश सरकारी और प्राइवेट दोनों स्कूलों, प्री-प्राइमरी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों सहित कोचिंग संस्थान पर लागू होगा. पहले स्कूल 12 जनवरी तक बंद रखने का आदेश था, जिसे अब बढ़ाकर 15 जनवरी कर दिया गया है और अब यह बढ़कर 17 जनवरी हो गया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

9वीं से ऊपर की कक्षाएं सुबह 9 बजे से दिन के 3.30 बजे तक चलेंगी. बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी जारी रहेगी.

इसे भी पढ़ें

मार्च में होगा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का ट्रायल, बर्बाद पानी फिर से हो सकेगा इस्तेमाल

बिहार के भागलपुर में नीरा प्रोजेक्ट के लिए बनी 2,00,00,000 की बिल्डिंग हो गयी खंडहर, कौन है जिम्मेदार?

बिहार में राहगीरों के लिए सितंबर में खुलेगा मुंगेर-मिर्जाचौकी ग्रीनफील्ड फोरलेन!

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 NEWS पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 NEWS लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.

Published by
By HelloCities24

अन्य खबरें