Schools Closed: भागलपुर में सभी स्कूलों को 8 वीं क्लास तक बंद करने के आदेश जारी हो गया हैं. यह आदेश झारखंड और पटना के भागलपुर में जारी हुए हैं.
School Closed: ठंड के बीच भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी (DM Dr. Nawal Kishore Chowdhary) ने स्कूली बच्चों को बड़ी राहत दी है. जिलाधिकारी ने सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किए हैं. यह आदेश पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक के लिए है. स्कूल को 11 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया है. भागलपुर के जिलाधिकारी ने ठंड को देखते हुए पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक के स्कूल के गतिविधि पर प्रतिबंध लगाया है.
वहीं आठवीं कक्षा से ऊपर तक के क्लास सुबह 9:00 बजे से लेकर 3:30 बजे तक चलेंगे. यह आदेश सरकारी व निजी विद्यालयों सहित प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों एवं कोचिंग संस्थानों पर 06 जनवरी सोमवार से लागू रहेगा.
भागलपुर में कड़ाके की ठंड
भागलपुर में कड़ाके की ठंड जारी है. लोगों का घरों से निकलना मुश्किल होने लगा है. लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. ऐसे में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. वहीं, क्लास 8वीं तक को बंद करने के आदेश जारी हुए हैं.
ये भी पढ़ें: झारखंड में 13 जनवरी तक बंद रहेंगी KG से 8वीं तक की कक्षाएं, जारी हुआ आदेश