Bhagalpur Railway : भागलपुर और मुजफ्फरपुर के बीच चलने वाली जनसेवा एक्सप्रेस में सफर अब और अधिक आरामदायक होगा. रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए इस ट्रेन में दो अतिरिक्त कोच जोड़ने का निर्णय लिया है. 6 नवंबर से यह ट्रेन दोनों दिशाओं में 19 कोचों के साथ पटरी पर दौड़ेगी, जबकि फिलहाल इसमें 17 कोच लगे हैं.
त्योहारों के सीजन में यात्रियों को राहत
पूर्व रेलवे के अनुसार, त्योहारों के सीजन में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. अतिरिक्त कोच जोड़े जाने से अब यात्रियों को सीट मिलने में आसानी होगी और टिकट कन्फर्मेशन की संभावना भी पहले से अधिक बढ़ जाएगी. जनसेवा एक्सप्रेस भागलपुर और मुजफ्फरपुर के बीच सबसे व्यस्त ट्रेनों में से एक है, जिसमें रोजाना हजारों यात्री यात्रा करते हैं.
स्लीपर और थर्ड एसी कोच में बढ़ोतरी
रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, ट्रेन में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच और एक थर्ड एसी कोच जोड़ा जा रहा है. पहले जहां स्लीपर क्लास के तीन कोच थे, अब उनकी संख्या बढ़कर चार हो जाएगी. वहीं, थर्ड एसी कोच की संख्या एक से बढ़ाकर दो की जा रही है. इस बदलाव से अब ट्रेन में कुल सीटों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि होगी.
समय-सारिणी में कोई बदलाव नहीं
कोच वृद्धि के बाद भी ट्रेन के आगमन और प्रस्थान समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यात्रियों से अपील की गई है कि वे अपनी यात्रा योजनाओं के अनुसार अग्रिम टिकट आरक्षण करा लें, ताकि त्योहारों की भीड़ के दौरान असुविधा से बचा जा सके.
बेहतर यात्रा अनुभव की दिशा में कदम
रेलवे का यह निर्णय यात्रियों को बेहतर और आरामदायक यात्रा अनुभव देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है. अधिकारी मानते हैं कि अतिरिक्त कोच लगने से ट्रेन के संचालन में लचीलापन बढ़ेगा और यात्रियों की सुविधाएं भी सुदृढ़ होंगी.
इसे भी पढ़ें-
बिहार में चुनावी खर्च पर प्रशासन की पैनी नजर, हर गतिविधि पर होगी सघन निगरानी
हल्की बारिश से बदला भागलपुर का मौसम, बढ़ी ठंडक और मिली राहत

