Bhagalpur Politics : बिहार में विधानसभा चुनावी माहौल के बीच भाजपा ने सख्त कदम उठाते हुए कहलगांव विधानसभा क्षेत्र के पांच पदाधिकारियों को निष्कासित कर दिया. पार्टी ने इन्हें अनुशासनहीनता और एनडीए प्रत्याशी के खिलाफ काम करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
निष्कासित नेताओं में विधानसभा संयोजक पवन चौधरी के अलावा गोराडीह पश्चिमी मंडल अध्यक्ष सन्नी यादव, चटपटिया मंडल अध्यक्ष श्रवण कुशवाहा, नगर मंडल अध्यक्ष उत्तम चौधरी और कहलगांव ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मारुति नंदन मारुति का नाम शामिल है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई. पार्टी ने साफ कहा कि इन नेताओं का आचरण संगठन के सिद्धांतों के विरुद्ध है और एनडीए प्रत्याशी के नुकसान की वजह भी बन रहा था, जिससे पार्टी की छवि प्रभावित हो रही थी.
भाजपा की सख्ती यह संकेत देती है कि चुनावी दौर में पार्टी अनुशासन से कोई समझौता नहीं करेगी.
इसे भी पढ़ें-
JDU में बगावत पर सख्ती; गोपाल मंडल सहित 5 नेता निष्कासित, गोपालपुर में मुकाबला गर्म
मढ़ौरा में जदयू को लगा तगड़ा झटका, अल्ताफ आलम ने थामा RJD का हाथ
जेडीयू ने 11 नेताओं को पार्टी से किया निष्कासित, देखें पूरी लिस्ट

