Bhagalpur News :बिहार-झारखंड सीमा पर स्थित पीरपैंती प्रखंड के फौजदारी गांव में बुधवार रात गोली लगने से एक युवक की मौत हो गयी. युवक अनिल यादव (42) स्व अनूप लाल यादव का पुत्र था.
Bhagalpur News : पीरपैंती प्रखंड के फौजदारी गांव में बुधवार की रात गोली लगने युवक की मौत हो गयी. युवक अनिल यादव स्व अनूप लाल यादव का पुत्र था. घटना की सूचना पर पीरपैंती थाना के सहायक थानाध्यक्ष राहुल कुमार, अनि संजय महाराज घटनास्थल पहुंच परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ की. पुलिस शव को कब्जे में लेकर गोली चलने की घटना के कारणों का पता करने व पोस्टमार्टम कराने में जुटी है.
मृतक को तीन पुत्रियां व एक पुत्र है, जिसमें छोटी पुत्री को छोड़ कर अन्य शादीशुदा है. पीरपैंती पुलिस ने घटनास्थल से एक देसी पिस्टल भी बरामद किया है.
इलाज कराने के बाद महिला की घर में मौत
बकरी से फसल चरवाने पर हुए विवाद में दो पक्षों में 21 जुलाई को हुई मारपीट हुई थी. घायल महिला का इलाज कराने के बाद घर में मौत हो गयी. यह घटना इशीपुर थानाक्षेत्र के फुटहाचक गांव की है. एक पक्ष की सिरनी देवी घायल हो गयी थी. उसको इलाज कराने इशीपुर थानपुलिस ने रेफरल अस्पताल भेजा था, जहां से उसकी स्थिति देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए मायागंज भेजा था. वहां से वह स्वस्थ होकर तीन सितंबर को डिस्चार्ज होकर घर लौट आयी थी. मंगलवार की रात उस महिला की मौत हो गयी. इशीपुर थाना के अनि ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि सूचना पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया है.
गोलीबारी व लूट के मामले में आरोपित गिरफ्तार
नवगछिया पुलिस ने जमालदीपुर में गोलीबारी व लूट को अंजाम देने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया हे. गिरफ्तार आरोपित बिहपुर थाना लत्तीपुर का रविस यादव है. नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा के अनुसार खरीक थाना के जमालदीपुर स्थित अरविंद गुप्ता के घर के सामने कुछ अपराधियों ने 26 अगस्त को दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग व रास्ते से आने-जाने वाले राहगीर से रंगदारी की मांग व लूटपाट की थी. इस संबंध में प्राथमिकी खरीक थाना में दर्ज की गयी थी. उक्त कांड के उद्भेदन के लिए गठित टीम ने तकनीकी अनुसंधान के आधार पर पूर्व में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा व तीन अभियुक्तों ने पुलिसिया दबाव से न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही थी उसी क्रम में कांड के प्राथमिकी अभियुक्त रविस यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.