भागलपुर सिटी

Bhagalpur News: सड़क दुर्घटना में घायल युवक की 14 दिन बाद इलाज के दौरान मौत

Published by
By HelloCities24
Share

Bhagalpur News: सड़क दुर्घटना में घायल युवक की 14 दिन बाद इलाज के दौरान मौत हो गई. युवक सब्जी लेने गया था. लौटने के क्रम किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी थी.

Bhagalpur News: बांका के युवक की मौत सड़क दुर्घटना के 14 दिन बाद मायागंज, भागलपुर में इलाज के दौरान हो गयी. मृत युवक संतोष कुमार (24) बांका के खेसर निवासी टुनटुन मंडल का बड़ा बेटा था. शनिवार की देर रात मायागंज अस्पताल में मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों ने बरारी पुलिस के समक्ष अपना फर्द बयान दर्ज कराया है.

युवक सब्जी लेने गया था और लौटने के क्रम में धक्का लग गया

मृतक के चाचा दिनेश मंडल के अनुसार छह अक्तूबर की शाम को घटना हुई थी. संतोष रामसरिया मोड़ पर सब्जी लेने गया था. लौटने के क्रम किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी थी. प्राथमिक इलाज के बाद उसे मायागंज रेफर कर दिया गया था. मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान शनिवार की देर रात उसने दम तोड़ दिया.

कांवरियों के साथ हुए सड़क हादसे में एक और महिला की इलाज के दौरान मौत

विगत शुक्रवार देर शाम हुए भीषण सड़क हादसे में मायागंज अस्पताल में इलाजरत एक और महिला की मौत हो गयी. बांका जिला के इंग्लिश मोड़-शंभुगंज मुख्य मार्ग पर यह घटना हुई थी. मृतका बांका जिला के मोहनपुर गांव के रहने वाले जुगल मंडल की पत्नी शोभा देवी (55) है. रविवार सुबह इलाज के दौरान हुई मौत के बाद बरारी पुलिस ने कागजी प्रक्रिया को पूर्ण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बता दें कि उक्त घटना में विगत शुक्रवार रात तक कुल छह लोगों की मौत हो चुकी थी. जबकि मायागंज अस्पताल में अब भी हादसे में गंभीर रूप से जख्मी 7 लोगों का इलाज चल रहा है. परिजनों ने बताया कि शनिवार देर रात ही इलाज के दौरान शोभा देवी की तबियत काफी बिगड़ गयी थी. इसके बाद रविवार तड़के सुबह उसकी मौत हो गयी.

Published by
By HelloCities24

अन्य खबरें