Bhagalpur News : भागलपुर में गंगा नदी में डूबने से 18 साल के युवक की मौत हो गई. पुलिस के कहने पर शव को मायागंज अस्पताल लाया.
Bhagalpur News : भागलपुर में गंगा नदी में युवक के डूबने से मौत हो गई. युवक 18 वर्ष का था. शव की पहचान कर ली गई है. बरारी थाना क्षेत्र के सीढ़ी घाट (मंदिर घाट) पर नहाने के दौरान युवक बिट्टू कुमार सोनी की डूबने से मौत हो गयी. करीब दो घंटे तक गोताखोरों द्वारा खोजबीन की गयी. इसके बाद शव खुद ब खुद पानी में ऊपर आ गया. इसके बाद परिजन शव को निकाल अस्पताल ले जाने के बजाय सीधा अपने घर चले गये. देर शाम पुलिस के कहने पर शव को मायागंज अस्पताल लाया गया.
शनिवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने की बात कही गयी. मायागंज अस्पताल में मौजूद मृतक के मामा बरारी के फेरी रोड निवासी राजेश साह ने बताया कि मृतक बिट्टू उनका भांजा था. मृत युवक के पिता टोनी कुमार सोनी और मां दोनों की पूर्व में मौत हो चुकी है.
बिट्टू कुछ दिन पूर्व ही अपने गांव शिवनारायणपुर के एकदारा गांव से अपने ननिहाल फेरी रोड आया था. अन्य लड़कों के साथ वह शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे वह नहाने के लिए पास के ही सीढ़ी घाट पर गया था. वहां पर वह घाट के ऊपर से ही गंगा नदी में गोता लगा रहा था. इसी दौरान एक बार गोता लगाने के बाद वह नदी के भीतर गया और फिर वापस नहीं आया.