Bhagalpur News : बिहार के भागलपुर शहर में हर वार्ड में 25-25 लाख रुपये का तीन-तीन योजनाओं पर काम होगा. पहले से स्वीकृत योजना पर नगर निगम ने निविदा की प्रक्रिया पूरी कर ली है.
Bhagalpur News : भागलपुर शहर के वार्ड पार्षदों की शिकायतों को दूर करने के लिए निगम प्रशासन 25-25 लाख रुपये तक का तीन-तीन काम हर वार्ड में करायेगा. पार्षदों से लिए गए एजेंडे पर निगम ने टेंडर फाइनल कर लिया है. एजेंसी भी चयनित कर ली गयी है. सिर्फ वर्क ऑर्डर जारी करना बाकी है. हाल के कुछ दिन पहले नगर आयुक्त नितिन कुमार सिंह ने बैठक कर यह निर्णय लिया था और वार्ड पार्षदों को बुलाकर यह बात कही थी कि वह अपने-अपने वार्ड के आम नागरिकों की सुविधाओं से जुड़ी महत्वपूर्ण तीन-तीन योजनाओं की सूची उपलब्ध कराएं. यानी, जरूरी कार्यों का एजेंडा तैयार करके दें.
पार्षदाें ने अपने-अपने वार्ड की सफाई, नाला उड़ाही, जलापूर्ति समेत अन्य समस्या नगर आयुक्त काे बताया था. वार्ड 29 की सिंपी देवी, वार्ड 32 की पार्षद मीरा राय, वार्ड 34 से बीबी बलिमा, वार्ड 35 से उमेश मंडल, 36 से अमित कुमार ट्विंकल आदि ने भी अपनी समस्या नगर आयुक्त के समक्ष रखी थी. इसके मद्देनजर योजना शाखा की ओर से वार्ड पार्षदों से तीन-तीन महत्वपूर्ण कार्यों की सूची 25 मई तक मांगी गयी थी. इसके बाद एस्टिमेट तैयार किया गया और टेंडर की प्रक्रिया अपनायी गयी. अभी वह फाइनल हो गया है.
निगम के पुराने भवन को ताेड़कर नया भवन बनाया जायेगा. इसकी तैयारी फिर से निगम ने शुरू कर दी है. नये भवन की डीपीआर तैयार कराने के लिए टेंडर किया है. डीपीआर कंसल्टेंट एजेंसी के लिए जारी निविदा का टेक्निकल बिड 24 जुलाई तक खोला जायेगा. इसमें जितने कंसल्टेंट एजेंसी टेंडर भरेंगे, उन सभी के कागजातों की जांच होगी. यानी, टेक्निकल बिड में सफल कंसल्टेंट एजेंसियों का फाइनेंसियल बिड खोला जायेगा और चयनित की जायेगी. इसके बाद डीपीआर बनने लगेगा. कार्यालय भवन के निर्माण पर 30 कराेड़ से 50 करोड़ तक खर्च होने का अनुमान है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 News पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 News लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.