Bihar Teacher News
Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर की महिला खिलाड़ियों ने दो पदक जीत कर बिहार का नाम रोशन किया है. प्रतियोगिता में कार्मेल स्कूल की अर्पिता ने स्वर्ण व जिया ने कांस्य पदक जीता. राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी गांधीनगर गुजरात में आयोजित राष्ट्रीय सब जूनियर व जूनियर खेलो इंडिया विमेंस लीग में बिहार टीम में शामिल भागलपुर की महिला खिलाड़ियों ने दो पदक जीत कर बिहार का नाम रोशन किया है.
प्रतियोगिता में कार्मेल स्कूल की अर्पिता ने स्वर्ण व जिया ने कांस्य पदक जीता. जबकि, कृतिका छठे स्थान पर रही. जिला वुशू संघ के महासचिव सह कार्मेल स्कूल के प्रशिक्षक राजेश कुमार साह ने बताया कि प्रतियोगिता में कार्मेल की 12वीं साइंस की छात्रा बिहार टीम की तरफ से खेली है.
अर्पिता दास ने चांग छवान इवेंट में स्वर्ण पदक व जिया कुमारी ने ताईची इवेंट में कांस्य पदक जीता. सभी ने स्कूल, जिला व राज्य का नाम रोशन किया है. कोच की भूमिका में आलोक कुमार थे. शानदार प्रदर्शन के लिए प्राचार्या सिस्टर आशा, मैनेजर सिस्टर सुजाता, उप प्राचार्या सिस्टर जैकलिन व को-ऑर्डिनेटर सिस्टर प्रीसका व बिहार वुशू अध्यक्ष डॉ अमूल्य सिंह, सचिव सुमन मिश्रा, जिला संघ के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ पवन पोद्दार, उपाध्यक्ष डॉ तपन घोष, डॉ शाहिद रजा जमाल, अश्वनी कुमार, राजीव रंजन, विक्रम सिंह, अंबरीश सिंह, नंदू पोद्दार ने बधाई दी है.