Bhagalpur News: भागलपुर जिले में कहलगांव के ओगरी कब्रिस्तान की घेराबंदी कार्य स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल-01, भागलपुर करायेगा. इस कार्य की योजना बनाकर मुख्यालय भेजा गया था, जिसको अब मंजूरी मिल गयी है. कब्रिस्तान की घेराबंदी पर 66 लाख 16 हजार 343 रुपये खर्च होंगे. तीन माह में होने वाले कार्य के लिए 15 मई को निविदा खोली जायेगी और एजेंसी चयन के बाद काम शुरू करा दिया जायेगा.
Bhagalpur News: कब्रिस्तान की घेराबंदी कार्य पर खर्च होंगे 66.16 लाख रुपये
