Bhagalpur News: सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में उस वक्त तनाव का माहौल बन गया जब एक युवक अपनी पत्नी और बच्चों को लाने ससुराल पहुंचा, लेकिन वहां उसकी जमकर पिटाई कर दी गई. घायल युवक की पहचान मुंगेर के तारापुर निवासी मोहम्मद शमी के रूप में हुई है. वह अपनी पत्नी रुकसार और दो बच्चों को साथ लाने ससुराल आया था. मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. मामले में युवक ने ससुरालवालों के खिलाफ लिखित शिकायत दी है.
पत्नी और बच्चों को लाने पहुंचा था युवक, ससुराल में हो गया हमला
पीड़ित मोहम्मद शमी ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2018 में रुकसार नाम की युवती से हुई थी. दोनों के दो बेटे हैं. वह परिवार समेत कोलकाता में रह रहा था. कुछ समय पहले उसकी पत्नी मायके घूमने के लिए आई थी. जब वह पत्नी और बच्चों को वापस ले जाने रविवार को सुल्तानगंज पहुंचा तो लड़की के परिवारवालों ने उसे घर में घुसने से पहले ही घेर लिया और बुरी तरह पिटाई कर दी.
Also Read-ICC का बड़ा एक्शन: पाकिस्तान बाहर, विश्व क्लब टी20 से PSL की एंट्री पर लगी रोक
मारपीट की जानकारी मिलते ही सुल्तानगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल शमी को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. वहां से चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया.
ससुरालवालों पर केस दर्ज, पुलिस कर रही जांच
घायल शमी ने पुलिस को दिए आवेदन में ससुरालवालों पर पत्नी और बच्चों को जबरन रोकने और मारपीट करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है. वहीं, घटना के बाद से ससुराल पक्ष के लोग घर छोड़कर फरार बताए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-
मुंगेर में STF की नक्सलियों से सीधी भिड़ंत, जंगल में चली 200 राउंड गोलियां
बिहार में हेल्थ सिस्टम को लेकर बड़ा फैसला, इन 19 जिलों में सबसे पहले होगी शुरुआत
इंग्लैंड में तूफान बनकर बरसे वैभव सूर्यवंशी, 52 गेंदों में ठोका शतक, बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड