Bhagalpur News : भागलपुर में गुरुवार को विसर्जन रूट पर बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. स्टेशन चौक से लेकर खलीफाबाग, कोतवाली, गोशाला रोड, नयाबाजार, बूढ़ानाथ, आदमपुर खंजरपुर व मुसहरी घाट के आसपास के क्षेत्रों में लोगों को लंबी कटौती का सामना करना पड़ सकता है.
बिजली विभाग के सहायक अभियंता प्रणव मिश्रा ने बताया कि सुरक्षा कारणों से इन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति स्थगित रहेगी. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे प्रतिमाएं आगे बढ़ेंगी, प्रशासन के साथ समन्वय करके बिजली आपूर्ति बहाल की जाएगी. विसर्जन रूट पर बिजली पूरी तरह बंद रहेगी. उन्होंने लोगों से अपील की कि बिजली मिलने पर तुरंत पानी भर लें, ताकि असुविधा कम से कम हो.
शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बुधवार को भी बिजली बंद रही. प्रतिमा निकाले जाने के कारण तिलकामांझी इलाके में सबसे लंबी कटौती हुई. यहां दो फीडरों को बंद करना पड़ा.
छठ घाटों पर निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए तैयारियां तेज
बिजली विभाग ने छठ घाटों पर लगातार और सुरक्षित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए विशेष तैयारियाँ शुरू कर दी हैं. खंजरपुर एसएम कालेज रोड सीढ़ी घाट, बरारी जहाज घाट, खिरनीघाट, मायागंज मुसहरी घाट, नयाबाजार घाट और आदमपुर जहाज घाट सहित सभी प्रमुख गंगा घाटों में मरम्मत और रखरखाव का काम किया जा रहा है.
खराब हाइमास्ट लाइट को दुरुस्त किया जाएगा और आपूर्ति लाइन की मरम्मत की जाएगी. अर्घ्य के समय कनीय अभियंता और सहायक अभियंता के साथ लाइनमैन तैनात रहेंगे. घाटों के पास ट्रांसफार्मर की निगरानी की जाएगी और खराब होने पर तुरंत मरम्मत कर बिजली आपूर्ति सुचारू की जाएगी. जरूरत पड़ने पर रिजर्व ट्रांसफार्मर तुरंत घाटों पर भेजे जाएंगे.
सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बिजली की तारों से सटने वाले पेड़ों की टहनियों की छंटाई कराई गई है, ताकि हवा चलने पर बिजली आपूर्ति बाधित न हो.
क्विक रिस्पांस टीम और कंट्रोल रूम शहरी क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति में किसी भी समस्या का तुरंत समाधान करेंगे.
इसे भी पढ़ें-भागलपुर में रिश्वत बांटने पर होगी कार्रवाई, FST और SST टीमों को मिले सख्त निर्देश