Bhagalpur News: भागलपुर स्थित यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (यूको आरसेटी) में सोमवार को पूर्व छात्रों का एक भव्य पुनर्मिलन समारोह आयोजित किया गया. संस्थान के परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न बैचों के पूर्व छात्रों ने बड़ी संख्या में उत्साहपूर्वक भाग लिया. समारोह की मुख्य प्रखंड विकास पदाधिकारी शालिनी कश्यप थीं.
इस अवसर पर, वर्षों बाद मिले पुराने मित्रों और अपने प्रिय शिक्षकों को पाकर पूर्व छात्रों की खुशी देखते ही बनती थी. उन्होंने एक-दूसरे के साथ अपनी पुरानी यादों को साझा किया और संस्थान में बिताए पलों को फिर से जिया. वर्तमान में यूको आरसेटी में प्रशिक्षण ले रहे जूनियर ब्यूटी प्रैक्टिशनर के छात्रों ने भी इस कार्यक्रम में सक्रिय रूप से हिस्सा लिया और अपने सीनियर्स के अनुभवों से प्रेरणा प्राप्त की.
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पूर्व छात्रों को एक ऐसा मंच प्रदान करना था जहां वे आपस में जुड़ सकें, अपने अनुभव साझा कर सकें और संस्थान के साथ अपना संबंध बनाए रख सकें. संस्थान के निदेशक आनंद कुमार सिंह ने कार्यक्रम की शुरुआत की और संस्थान की प्रगति के साथ-साथ पूर्व छात्रों के अमूल्य योगदान पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला.
इसके पश्चात, विभिन्न क्षेत्रों में सफलता की ऊंचाइयों को छू चुके कुछ प्रतिष्ठित पूर्व छात्रों ने अपनी प्रेरक कहानियां साझा कीं, जिससे उपस्थित सभी लोग अत्यंत प्रभावित हुए. इस अवसर पर गुरु गोविंद शुक्ल, कुमोद कुमार झा, सिद्धार्थ शंकर झा, समरेन्द्र कुमार, राजीव रंजन व अन्य व्यक्तियों के साथ-साथ खगेश कुमार, नवीन कुमार, प्रिंस कुमार, निशा भारती, अर्पिता कुमारी, कुमारी तान्या, स्नेहा भारती, रंभा रानी, दिव्या आदि सफल उद्यमी भी उपस्थित थे.