Bhagalpur News: भागलपुर में यूको बैंक के अंचल कार्यालय की ओर से मंगलवार को स्थानीय होटल में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई), कृषि और संसाधन क्षेत्रों के लिए एक विशेष ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य इन महत्वपूर्ण क्षेत्रों के विकास को गति देना और जरूरतमंद ग्राहकों तक वित्तीय सहायता पहुंचाना था.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, यूको बैंक के प्रधान कार्यालय, कोलकाता के उप महाप्रबंधक, देवाशीष नायक थे. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यूको बैंक के पास एमएसएमई, कृषि और संसाधन क्षेत्रों के लिए कई महत्वपूर्ण और लाभकारी योजनाएं उपलब्ध हैं. उन्होंने ग्राहकों से इन योजनाओं का लाभ उठाकर अपने जीवन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का आग्रह किया. श्री नायक ने डिजिटल बैंकिंग के बढ़ते महत्व पर जोर देते हुए ग्राहकों से इसका अधिक से अधिक उपयोग करने और अपने जीवन को समृद्ध बनाने का आह्वान किया.
इसके साथ ही, उप महाप्रबंधक ने बैंक के सभी स्टाफ सदस्यों को ग्राहकों को उत्कृष्ट ग्राहक सेवा प्रदान करने का महत्वपूर्ण निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि ग्राहकों की संतुष्टि ही बैंक की सफलता की कुंजी है.
उप अंचल प्रमुख हेमंत कुमार ने इस अवसर पर कहा कि यूको बैंक विभिन्न क्षेत्रों की विशिष्ट आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए कई विशेष योजनाएं चला रहा है. इन योजनाओं के तहत ग्राहकों को कई विशेष सुविधाएं और लाभ प्रदान किए जा रहे हैं. उन्होंने ग्राहकों से इन योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया ताकि वे अपनी व्यावसायिक और व्यक्तिगत जरूरतों को पूरा कर सकें.
एमएसएमई हब के प्रमुख, सुनील पात्रो ने बैंक द्वारा हाल ही में शुरू की गई विभिन्न नई ऋण योजनाओं – यूको अभिनंदन, यूको जीएसटी स्मार्ट, यूको एमएसएमई स्मार्ट, यूको एमएसएमई ऑफिस – और अन्य ऋण योजनाओं के साथ-साथ विभिन्न जमा योजनाओं – यूको यूनिक, यूको रॉयल, यूको प्रिविलेज, यूको अपराजिता, यूको संचयिका, यूको बिजनेस, यूको बिजनेस प्लस की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने ग्राहकों से इन योजनाओं से लाभान्वित होने का अनुरोध किया.
कार्यक्रम के दौरान, विभिन्न ग्राहकों ने यूको बैंक द्वारा प्रदान की जा रही उत्कृष्ट सेवाओं और बैंक द्वारा उठाए गए विभिन्न ग्राहक-केंद्रित पहलों की खुलकर सराहना की. उप महाप्रबंधक देवाशीष नायक ने स्वयं कई ग्राहकों को ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किए, जिससे उनकी खुशी और आत्मविश्वास में वृद्धि हुई. इस ऋण वितरण शिविर में एमएसएमई और कृषि क्षेत्र के कुल 529 ग्राहकों को ऋण स्वीकृत किए गए, जो इन क्षेत्रों के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है.
कार्यक्रम का कुशल संचालन अंचल कार्यालय, भागलपुर में पदस्थापित वरिष्ठ प्रबंधक राकेश रंजन ने किया. इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक सचिन यादव और अन्य बैंक अधिकारी भी उपस्थित थे. बड़ी संख्या में ग्राहकों ने भी इस शिविर में भाग लिया और यूको बैंक की योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की.