Bhagalpur News : शहर में आवागमन को सुगम बनाने के लिए नगर निगम ने दो सड़कों और एक नाले के निर्माण की योजना को मंजूरी दी है. इसके तहत मुर्तुजाचक और रघुसाह लेन में सड़क और नाले का निर्माण कराया जाएगा.
यहां होंगे निर्माण कार्य
- मुर्तुजाचक लेन : अशोक भगत के घर से सुरेश साह के घर होते हुए रामचंद्र पोद्दार के घर तक पीसीसी सड़क का निर्माण होगा.
- रघुसाह लेन : यहां पीसीसी सड़क के साथ-साथ आरसीसी नाले का भी निर्माण किया जाएगा.
51.76 लाख होगी लागत
सड़क और नाले के निर्माण पर कुल 51 लाख 76 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे. नगर निगम ने इसके लिए एजेंसी चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
29 सितंबर को होगा कांट्रैक्टर का चयन
जारी निविदा के आधार पर 29 सितंबर को कांट्रैक्टर का चयन किया जाएगा. चयनित एजेंसी को निर्माण कार्य पूरा करने के लिए तीन महीने की समय-सीमा दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें-
दिल्ली में निकली 1180 प्राइमरी टीचर्स की भर्ती, 1.12 लाख रुपये तक वेतन, ऐसे करें आवेदन
AI भी नहीं छीन सकता ये नौकरियां! यहां अब भी चलता है इंसानी दिमाग का सिक्का
AI बना रहा दिमाग को सुस्त, MIT की रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा