Bhagalpur News
Bhagalpur News: भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र में बायपास सड़क पर एक बेलगम ट्रक ने निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मी को कुचल दिया. मौके पर उसकी मौत हो गयी. घटना शनिवार की है. मृतक की पहचान मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के बदरपुर गनौरा वार्ड पांच निवासी हमेंद्र मंडल के 26 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार उर्फ सन्नी के रूप में हुई. घटना के बाद युवक को स्थानीय लोगों ने जेएलएनएमसीएच मायागंज पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है.
इधर, स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. मृत युवक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर पुलिस ने परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. घटना के संदर्भ में जानकारी मिली कि युवक जीरोमाइल स्थित एक फाइनेंस कंपनी का कर्मी था. लोन पर लिये वाहन का किस्त जमा करने वाले मालिक के वाहनों को चिह्नित कर कंपनी को सूचना देने का काम करता था.
शनिवार को वह गोराडीह से जीरोमाइल की ओर बाइक से जा रहा था. इसी दौरान एक ट्रैक्टर को ओवरटेक करने के क्रम में वह ट्रक के पिछले चक्के के नीचे आ गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद ट्रक चालक ने भागने का प्रयास किया, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे दबोच लिया.
परिजनों ने बताया कि सन्नी रोज की तरह से घर से काम पर निकला था, लेकिन घर से निकलने के कुछ देर बाद ही सड़क हादसे का शिकार हो जाने की सूचना मिली. युवक अविवाहित था और मौत के बाद परिजन गहरे सदमे में है. घटना के करीब आधे घंटे तक बायपास सड़क पर यातायात प्रभावित रहा.