BhagalpurNews: बिहार के भागलपुर में कल मंगलवार 12 मार्च को हास्य, व्यंग व वीर रस की महफिल सजेगी. देश के कोने-कोने से राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कविवर भागलपुर पहुंच गए हैं.
BhagalpurNews: बिहार के भागलपुर में कल मंगलवार 12 मार्च को हास्य, व्यंग व वीर रस की महफिल सजेगी. देश के कोने-कोने से राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कविवर भागलपुर पहुंच गए हैं.मारवाड़ी युवा मंच की ओर से मित्र वसंत गोष्ठी तैयारी भी पूरी हो गयी है. मंच सज धज कर तैयार हो गया है, 25 हजार वर्ग फिट का पंडाल बनाया गया है. महिलाओं के लिए बैठने की व्यवस्था अलग से की गयी है.
राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त, सुविख्यात कविवर अपनी शानदार रचनाओं से संपूर्ण रात्रि श्रोताओं का मनोरंजन करेंगे. ठहाकों से महफिल सजाने देवास से डॉ शशिकांत यादव, धार से डॉ जानी बैरागी, जबलपुर से सुदीप भोला, इंदौर से डॉ भुवन मोहिनी, बाराबंकी से प्रियांशु गजेंद्र, प्रयागराज से अखिलेश द्विवेदी श्रोताओं का स्वस्थ मनोरंजन करेंगे.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
निःशुल्क प्रवेश पत्र आयोजन स्थल मारवाड़ी पाठशाला एवं हरीश टॉवर पटल बाबू रोड से प्राप्त किया जा सकता है. कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वागतध्यक्ष जगदीश चंद्र मिश्र पप्पू, संयोजक पवन बजाज, रचित बजाज, अभिषेक बुबना, अरुण बाजोरिया, रवि सराफ,आलोक बजाज, संजय सिंघानिया, रितेश धर्मानी, रवि केडिया, संजय शर्मा, संदीप सराफ, मयंक अग्रवाल, संदीप बंका, अरुण बाजोरिया, पवन मेहता, शंभु रमुका, अंजुल सिंघानिया, शैलेश मिश्र, अर्पित जालान, प्रहलाद चिरानिया, पवन काली व अन्य जुटे हुए हैं.