Bhagalpur News: जेएलएनएमसीएच समेत राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में चल रही ओपीडी में इलाज के लिए आने वाले मरीजों के लिए स्वास्थ्य विभाग ने टोल फ्री नंबर 104 की सुविधा दी है.
Bhagalpur News: जेएलएनएमसीएच समेत राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में चल रही ओपीडी में इलाज के लिए आने वाले मरीजों के लिए स्वास्थ्य विभाग ने टोल फ्री नंबर 104 की सुविधा दी है. यानी, मरीजों की समस्या के समाधान के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया गया है. इस टोल फ्री नंबर पर मरीज डायल कर ओपीडी सेवा संबंधी शिकायत या सुझाव दे सकते हैं. सदर अस्पताल में संचालित ओपीडी से संबंधित जानकारी दे सकते हैं.
विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार नवंबर से फरवरी तक शीलकालीन ओपीडी में रजिस्ट्रेान और इलाज के लिए समय निर्धारित किया गया है. रविवार व सरकारी छुट्टी के दिन ओपीडी बंद रहेगी.