Bhagalpur News: बिहार के तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (TMBU) का 48वां दीक्षांत समारोह 25 अप्रैल को हैं. इस समारोह की अध्यक्षता बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खान करेंगे. वह 5100 छात्रों को डिग्री, 151 को गोल्ड मेडल, 31 को स्मृति पदक और 217 को पीएचडी की डिग्री प्रदान करेंगे. समारोह की तैयारी के मद्देनजर कुलपति प्रो जवाहर लाल ने शुक्रवार को टीएनबी कॉलेज में कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की. इस दौरान पंडाल निर्माण, साउंड सिस्टम, सजावट, विधि व्यवस्था, डिग्री वितरण आदि कार्यों की प्रगति पर चर्चा हुई.
कुलपति ने कुछ नए सदस्यों को कमेटी में शामिल करने और सभी कमेटियों को रोज बैठक कर कार्यों की जानकारी कुलसचिव व परीक्षा नियंत्रक को देने का निर्देश दिया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मुख्य मंच पर सात कुर्सियां लगेंगी. पहली कतार में पांच कुर्सियां होंगी, जिनमें राज्यपाल बीच में, उनके दोनों ओर कुलपति, मुख्य अतिथि, प्रधान सचिव और कुलसचिव बैठेंगे. दूसरी कतार में कुलाधिपति के एडीसी और ओएसडी बैठेंगे. यह प्रस्ताव राजभवन को भेजा गया है. कार्यक्रम के दिन सुबह छह बजे से अंगवस्त्र, मालवीय पगड़ी, प्रवेश पत्र और डिग्री का वितरण शुरू होगा. पीजी और वोकेशनल कोर्स की डिग्रियां विभागों में, जबकि स्नातक की डिग्रियां टीएनबी कॉलेज में काउंटर लगाकर दी जाएंगी.
इसे भी पढ़ें
- सदन की लड़ाई पहुंची सुप्रीम कोर्ट, ओवैसी समेत कांग्रेस नेता ने विधेयक को दी चुनौती
- भागलपुर डीएम ने सबौर में खुद से हसुआ लेकर खेतों में लगे गेहूं फसल को काटा
- आयुष्मान भारत घाेटाले से जुड़े मामले में ईडी की रेड, रांची के कई इलाकों में छापा
- बिहार में इस जगह पर नहीं चलेगी दलाली, लगेंगे CCTV और रखी जायेगी विशेष नजर
- बिहार के गया में बड़ी कार्रवाई, 3 नक्सली गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद
- बिहार के भागलपुर में डबल मर्डर, 2 युवकों को गोलियों से कर दिया छलनी