Bhagalpur News: प्रमंडलीय आयुक्त ने काली पूजा एवं छठ पर्व को लेकर की बैठक की है और इसमें उन्होंने पदाधिकारियों का निर्देशित किया है कि वे मिलावटखोरों के विरूद्ध छापेमारी कर सख्त कार्रवाई करेंगे.
Bhagalpur News: दीपावली, कालीपूजा एवं छठ पर्व पर विधि व्यवस्था बनाए रखने, थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के संबंध में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रमंडलीय आयुक्त दिनेश कुमार ने जिलों के जिला पदाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक के साथ समीक्षात्मक बैठक की. इसमें पुलिस उप महानिरीक्षक, पूर्वीय क्षेत्र, भागलुपर भी उपस्थित थे.
बैठक में अवैध पटाखा भंडारण के विरूद्ध छापेमारी अभियान चलाकर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिए. मिलावटी मिठाइयों व खाद्य सामग्रियों के प्रयोग एवं उक्त से निर्मित सामाग्रियों के व्यापार पर रोक लगाने के लिए खाद्य निरीक्षक के माध्यम से सघन छापामारी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. साथ ही उक्त छापेमारी के दौरान पकड़े गये दुकानदारों व नकली मिलावटखोरों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने को कहा है.
पटाखे से पंडालों में आग लगने की संभावना के मद्देनजर पर्याप्त संख्या में अग्निशामक यंत्र की व्यवस्था करने एवं फायर ब्रिगेड की गाड़ी, ड्राइवर व कर्मी सातों दिन 24 घंटे तैयार अवस्था में रखने का निर्देश दिया गया.
कमिश्नर ने काली प्रतिमा के विसर्जन एवं छठ पर्व के अवसर पर घाटों पर आने-जाने वाले रास्तों को अलग-अलग रंगों से चिन्हित करते हुए बैरिकेडिंग की व्यवस्था, छठ घाटों से पहले वाहन पार्किंग की समुचित व्यवस्था करने की जिम्मेारी पदाधिकारियों पर सौंपी. छठ घाटों की बैरिकेडिंग कर खतरनाक घाटों को चिन्हित करते हुए चेतावनी बोर्ड लगवाने का भी निर्देश दिया गया.
पर्याप्त संख्या में पुलिस बल एवं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने को भी कहा गया. छठ घाटों पर महिलाओं के लिए पर्याप्त संख्या में चेंजिंग रूम एवं छठ घाट के रास्तों पर समुचित प्रकाश की व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया. वहीं, भौतिक निरीक्षण करने की जिम्मेदारी नगर आयुक्त को सौंपी गयी.
ये भी पढ़ें : भागलपुर में एससी-एसटी एक्ट का दुरूपयोग किसी भी स्तर पर नहीं होनी चाहिए-DM
महत्वपूर्ण निर्देश