Bhagalpur News : यह सुनकर हैरत लग रहा होगा कि कोई घरों में लगे एसी के कॉपर पाइप की भी चोरी कैसे कर सकता है. मगर, यह सच है. चोर ने चोरी के लिए आसान तरीका अपनाया है. इस चोरी को लोग भी छोटी-मोटी चोरी बताकर केस नहीं करेगा और चोर साफ तौर पर बच जायेगा. चोरों ने आधा दर्जन घरों को निशाना बनाया है.
Bhagalpur News : चोर चोरी के लिए आसान तरीकों को अपना रहे हैं. नशेड़ियों द्वारा नशे का सामान खरीदने के लिए यह सब कुछ कर रहा है. इशाकचक थाना क्षेत्र में विगत कुछ माह में चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं. पहले तो चोर गृहभेदन कर रहे थे पर कई मामले आने के बाद पुलिस तत्पर हुई, तो चोर चोरी के लिए आसान तरीकों को अपनाने लगे हैं. इशाकचक क्षेत्र के भीखनपुर प्रेमनगर स्थित नयाटोला इलाके में चोरों ने करीब आधा दर्जन घरों में लगे एसी के कॉपर पाइप को बाहर से खोल लिया है. छोटी-मोटी चीज होने की वजह से अधिकांश लोग ऐसे मामलों में केस दर्ज नहीं करा रहे. पर पिछले कुछ दिनों से चोरों को तांडव और बढ़ गया है. मोहल्ले के लोगों ने अब चोरों से निपटने के लिए खुद को कोई तरीका निकालने की बात पर विचार कर रहे हैं.
चोरी की बढ़ती वारदात को देख लोगों ने इलाके में सरकारी सीसीटीवी कैमरे सहित उचित स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था करने को लेकर नगर निगम को ज्ञापन देने की बात कही है. स्थानीय लोगों के अनुसार विगत एक माह के अंदर मोहल्ले के प्रमित गुप्ता और संतोष कुमार झा सहित कई अन्य घरों से चोरों ने एसी के आटर वेंट में लगने वाले कापर पाइप की चोरी की है. लोगों के अनुसार इस तरह की घटनाएं नशेड़ी कर रहे हैं. जो कि कॉपर पाइप चोरी करने के बाद उसे कबाड़ी के पास बेच देते हैं और उन पैसों से अपने नशे के शौक को पूरा कर रहे हैं. इधर इशकचक पुलिस के मुताबिक इस तरह की कोई भी शिकायत थाना में नहीं पहुंची थी.
थानाध्यक्ष के अनुसार शिकायत मिलने पर उचित कार्रवाई की जायेगी. चोरों की पहचान के लिए अलग से एक रजिस्टर बनाया जा रहा है. जिसमें चोरों के नाम, फोटो और उनके पहचान आदि के विवरण का उल्लेख किया जायेगा. चोरी की बाइक के साथ एक गिरफ्तार इशाकचक पुलिस ने इशाकचक में छापेमारी कर बाइक चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में पुलिस धराये आरोपित से पुलिस को कई चौकाने वाली जानकारी मिली है.