Bhagalpur News: भागलपुर से नवगछिया तक हाइवे चकाचक होगा. काम कराने के लिए 08.करोड़ 82 लाख 98 हजार 500 राशि की प्रशासनिक स्वीकृति मिली है. हाइवे(एनएच 131बी) के गुणवत्ता में सुधार कार्य कराया जायेगा. पथ निर्माण विभाग ने प्रशासनिक स्वीकृति दी है. यह एनएच 131 बी राष्ट्रीय राजमार्ग है. यह नवगछिया से भागलपुर बाइपास होते हुए अलीगंज में हंसडीहा मार्ग से जुड़ता है और झारखंड की सीमा तक जाता है.
इस मार्ग में सड़क का काम होने से बिहार और झारखंड के बीच यातायात आसान होगा. दरअसल, यह मार्ग पूर्वोत्तर के लिए एक नया वैकल्पिक मार्ग है. इस पर अक्सर गाड़ियों का दबाव रहता है, जिससे सड़क जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गयी है. निर्माण व मरम्मत कार्य से सड़क की स्थिति में सुधार होगा. प्रशासनि स्वीकृति से संबंधित नोटफिकेशन संयुक्त सचिव अंजनी कुमार द्वारा जारी की गयी है.