Highway Renamed : एनएच 80 की सड़क का नाम बदल गया है. नया नाम एनएच 33 कर दिया गया है. हाइवे के नाम में बदलाव मिनिस्ट्री स्तर से की गयी है. भागलपुर से होकर यह गुजरने वाली है. यह भी नाम ज्यादा दिनों तक नहीं रहेगा. इसमें बलाव मुमकिन है.
Highway Renamed : एनएच 80 की सड़क का नाम मिनिस्ट्री ने बदल दिया है. यह भागलपुर से होकर गुजरने वाली हाइवे है. इसका अब नया नाम एनएच 33 कर दिया गया है. लेकिन, यह नाम भी ज्यादा दिनों तक नहीं रहेगा. दरअसल, इस हाइवे के समानांतर में मुंगेर से मिर्जाचौकी के बीच ग्रीन फील्ड फोरलेन बन रहा है. जब यह फोरलेन बन जायेगा, तो यह एनएच 33 हो जायेगा. घोरघट-मिर्जाचौकी रोड एनएच से बाहर हो जायेगा.
यह रोड आरसीडी को हस्तानांतरित कर दिया जायेगा. तब यह स्टेट हाइवे कहलायेगा.
भागलपुर-हंसडीहा मार्ग में खिरीबांध से बाराहाट के बीच हाइवे दुरुस्तीकरण का कार्य होना है. यह एनएच विभाग पहली बार करायेगा. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, नयी दिल्ली से मंजूरी मिल गयी है. एजेंसी बहाली की प्रक्रिया भी अपनायी जाने लगी है. रोड मेंटेनेंस पर एक करोड़ 60 लाख 26 हजार 215 रुपये खर्च होंगे.
भागलपुर-हंसडीहा रोड को एनएच का दर्जा मिलने के बाद भी आरसीडी के पास था. हाल के कुछ दिन पहले एनएच विभाग को हस्तांतरित हुआ है. जबतक रोड आरसीडी के पास रहा, तबतक इसको ओपीआरएमसी योजना से मेंटेनेंस करा रहा था. अब यह एनएच विभाग के पास रोड है, तो इसका इसका मेंटेनेंस करायेगा. 20 सितंबर को टेंडर खुलेगा और एजेंसी बहाल होगी.
नवगछिया से भागलपुर (दोनों जीरोमाइल) के बीच हाइवे का निर्माण होना है. डीपीआर कंसल्टेंट एजेंसी के लिए एनएच विभाग ने निविदा जारी की है. यह हाइवे फोरलेन बनेगा. दरअसल, इसको एनएच का दर्जा मिला है. इसका नामकरण 131 बी से किया गया है. नवगछिया में एनएच 31 और भागलपुर में एनएच 33 (एनएच 80) को यह रोड जोड़ता है