आपकी रुचि के अनुसार

- Advertisment -
भागलपुर सिटी

Bhagalpur News: भागलपुर में जीरोमाइल चौराहे का होगा सौंदर्यीकरण, निगम प्रशासन ने लगायी मुहर

Published by
HelloCities24
- Advertisment -

Bhagalpur News: भागलपुर में जीरोमाइल चौक का सौंदर्यीकरण होगा. इस प्रोजेक्ट पर निगम प्रशासन ने स्वीकृति की मुहर लगा दी है. वहीं, एजेंसी चयन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. निगम दो जगहों पर पानी टंकी भी बनायेगा. प्याऊ के पाइपलाइन का विस्तारीकरण का कार्य भी करायेगा. जिससे दूर के लोगों तक पीने का पानी पहुंच सकेगा. कुल 11 ग्रुप में कार्य को करायेगा. यह प्रोजेक्ट करीब 02 करोड़ 26 लाख 68 हजार 759 रुपये की है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

तीन वार्ड में बोरिंग का होगा निर्माण

नगर निगम क्षेत्र के तीन वार्ड में भी कई तरह के कार्य होंगे. इसमें प्रमुख बोरिंग का निर्माण है. वार्ड नंबर 3, 27 व 31 में एक-एक बोरिंग निर्माण की योजना को मंजूरी दी है. ये तीनों बोरिंग लंबे समय से बंद पड़े हैं, जिससे लोगों के बीच पानी की समस्या बनी हुई है. नगर निगम क्षेत्र में 39 वार्डों के प्याऊ के पाइपलाइन का विस्तारीकरण कराया जायेगा. जगहों पर पाइपलाइन का विस्तारीकरण कार्य कराया जायेगा. इसमें वार्ड नंबर -2, 5, 6, 8, 11, 13, 14, 16, 17, 18, 23, 24, 25, 26, 29 सहित अन्य वार्ड है.

इसे भी पढ़ें

सड़क व नाला भी बनवायेगा

सड़क व नाला भी निगम बनवायेगा. वार्डों को चिह्नित किया है. इसमें वार्ड नंबर 42 है जो शैलबाग शिव मंदिर से दक्षिण में सड़क व नाला का निर्माण होगा. वहीं, वार्ड नंबर 29 में जीरोमाइल के निकट दिनेश सिंह के घर के पास नाला का निर्माण करायेगा.

चयनित एजेंसी के लिए दो माह में काम पूरा करना अनिवार्य

निगम जिस एजेंसी को चयनित करेगी, उनके लिए दो माह में कार्य पूरा करना अनिवार्य होगा. निविदा जारी की है. 8 मई को निविदा खोलकर एजेंसी चयनित की जायेगी.

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

- Advertisment -
Published by
HelloCities24

अन्य खबरें