Bhagalpur News: भागलपुर में चंपानाला के किनारे चैनल बनाने का काम शुरू हो गया है. इस चैनल के माध्यम से नाले का गंदा पानी पंपिंग स्टेशन तक पहुंचेगा और फिर यहां से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में ट्रीटमेंट होगा.
Bhagalpur News: भागलपुर में चंपानाला के किनारे चैनल बनाने का काम शुरू हो गया है. इस चैनल के माध्यम से नाले का गंदा पानी पंपिंग स्टेशन तक पहुंचेगा और फिर यहां से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में ट्रीटमेंट होगा. यानी, गंगा में गिरने वाले नाले के मुहाने को मोड़ा पंपंग स्टेशन की ओर मोड़ने किनारे चैनल का निर्माण बुडको ने शुरू कराया है. चैनल की कनेक्टिविटी पंपिंग स्टेशन से रहेगी. मंगलवार को जेसीबी लगाकर मिट्टी भराई काम शुरू कराया गया है. इधर, शहर में 10 पंपिंग स्टेशन का निर्माण होना है, जिसमें से कुछ जगहों पर काम पूरा होने के कगार पर है.
पंपिंग स्टेशन तक कैसे पहुंचेगा नाले का पानी?
अंडरग्राउंड आरसीसी पाइप के माध्यम से पंपिंग स्टेशन तक नाथनगर व अलीगंज क्षेत्र का पानी पहुंचेगा. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय परिसर, नया बाजार चौक, मंसूरगंज, पंपिंग स्टेशन पर जेनरेटर की भी सुविधा रहेगी. वहीं, इलेक्ट्रो मैकेनिकल आनलाइन पैनल लगाया जायेगा, जिससे नाले से मिलने वाले पानी और प्लांट तक पानी पहुंचाने का आटोमैटिक सिस्टम से रिकार्ड मिलता रहेगा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता होगी 45 एमएलडी
ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता 45 एमएलडी की होगी. लेकिन, वन विभाग से रोक लगने की वजह से कुछ पंपिंग स्टेशन का निर्माण नहीं हो सकेगा. इस कारण फिलहाल 25 एमएलडी ही क्षमता रहेगी. हालांकि, जब एनओसी मिल जायेगा और बाकी पंपिंग स्टेशन बन जायेगा, तो फिर इसकी क्षमता बढ़ जायेगी.
नाले के मुहाने को माेड़ने के लिए चंपानाला किनारे चैनल निर्माण का कार्य शुरू हुआ है. चैनल की कनेक्ट्रिविटी पंपिंग स्टेशन से रहेगी. ताकि नाले का गंदा पानी सीवरेज प्लांट तक पहुंचे सके. यह गंदे पानी का ट्रीटमेंट होगा. -अखिलेश प्रसादकार्यपालक अभियंता, बुडको, भागलपुर