Bhagalpur News: भागलपुर शहर की बेहतर सफाई का जिम्मा अब स्वच्छता साथी के कंधे पर रहेगा. इसके लिए निगम 13 स्वच्छता साथी की नियुक्ति करेगा.
Bhagalpur News: भागलपुर शहर की बेहतर सफाई का जिम्मा अब स्वच्छता साथी के कंधे पर रहेगा. इसके लिए निगम 13 स्वच्छता साथी की नियुक्ति करेगा. इनका चयन स्थानीय स्तर पर होगा. नगर आयुक्त द्वारा गठित कमेटी इंटरव्यू के आधार पर चयन करेगा. जल्द ही नगर निगम इसके लिए आमंत्रण सूचना जारी करेगा. इन स्वच्छता साथी पर मुख्य रूप से घर-घर से कूड़ा उठाने और सोर्स स्थल पर ही गीले और सूखे कूड़े को अलग-अलग कराने संबंधी लोगों को जागरूक करना होगा.
हालांकि, गीले और सूखे कूड़े को अलग-अलग कराने व्यवस्था पूर्व से चली आ रही है लेकिन, इसमें निगम को पूरी तरह से सफलता नहीं मिल सकी है. देखना अब यह है कि स्वच्छता साथी के भरोसे इस कार्य में उन्हें कितना सफलता मिलती है.
मेयर डाॅ बसुंधरा लाल ने नववर्ष पर संकल्प लिया है. उन्होंने कहा है कि हम नये साल में मिलकर अपने शहर को और भी सुंदर और समृद्ध बनाने का प्रयास करेंगे. साल 2024 में जितनी भी योजनाएं ली गयी है. उन सभी को 2025 में पूरा करेंगे. शहर के विकास में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभायेंगे, ताकि नागरिकों के लिए कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध हो सके.
बरारी वाटर वर्क्स के इंटकवेल से गंगा दूर हो गयी है. कई दिनों से लगातार चैनल बनाकर पानी लाने की कवायद चल रही है. इसके लिए आधा किमी तक चैनल बनाया गया है. बावजूद, इसके पानी की दिक्कत दूर नहीं हो रही है. निगम द्वारा अब 20-20 एचपी क्षमता के तीन पंपिंग सेट लगाए जा रहे हैं. दो पंपिंग सेट लगाने का काम पूरा कर लिया गया है. इसकी वजह से इंटकवेल से पानी की आपूर्ति में कुछ सुधार हुआ है. वहीं, एक और पंप बुधवार तक लगा दिए जाने की उम्मीद है.