31.1 C
Delhi
Tuesday, May 6, 2025
More
    Homeराज्यबिहारBhagalpur News: स्वच्छता साथी के कंधे पर अब रहेगा भागलपुर शहर की...

    Bhagalpur News: स्वच्छता साथी के कंधे पर अब रहेगा भागलपुर शहर की बेहतर सफाई कराने का जिम्मा

    Bhagalpur News: भागलपुर शहर की बेहतर सफाई का जिम्मा अब स्वच्छता साथी के कंधे पर रहेगा. इसके लिए निगम 13 स्वच्छता साथी की नियुक्ति करेगा.

    Bhagalpur News: भागलपुर शहर की बेहतर सफाई का जिम्मा अब स्वच्छता साथी के कंधे पर रहेगा. इसके लिए निगम 13 स्वच्छता साथी की नियुक्ति करेगा. इनका चयन स्थानीय स्तर पर होगा. नगर आयुक्त द्वारा गठित कमेटी इंटरव्यू के आधार पर चयन करेगा. जल्द ही नगर निगम इसके लिए आमंत्रण सूचना जारी करेगा. इन स्वच्छता साथी पर मुख्य रूप से घर-घर से कूड़ा उठाने और सोर्स स्थल पर ही गीले और सूखे कूड़े को अलग-अलग कराने संबंधी लोगों को जागरूक करना होगा.

    हालांकि, गीले और सूखे कूड़े को अलग-अलग कराने व्यवस्था पूर्व से चली आ रही है लेकिन, इसमें निगम को पूरी तरह से सफलता नहीं मिल सकी है. देखना अब यह है कि स्वच्छता साथी के भरोसे इस कार्य में उन्हें कितना सफलता मिलती है.


    शहर को और भी सुंदर और समृद्ध बनाने का प्रयास करेंगे: मेयर

    मेयर डाॅ बसुंधरा लाल ने नववर्ष पर संकल्प लिया है. उन्होंने कहा है कि हम नये साल में मिलकर अपने शहर को और भी सुंदर और समृद्ध बनाने का प्रयास करेंगे. साल 2024 में जितनी भी योजनाएं ली गयी है. उन सभी को 2025 में पूरा करेंगे. शहर के विकास में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभायेंगे, ताकि नागरिकों के लिए कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध हो सके.


    बरारी वाटर वर्क्स : पानी की दिक्कत दूर करने के लिए लगाए जा रहे हैं तीन पंपिंग सेट

    बरारी वाटर वर्क्स के इंटकवेल से गंगा दूर हो गयी है. कई दिनों से लगातार चैनल बनाकर पानी लाने की कवायद चल रही है. इसके लिए आधा किमी तक चैनल बनाया गया है. बावजूद, इसके पानी की दिक्कत दूर नहीं हो रही है. निगम द्वारा अब 20-20 एचपी क्षमता के तीन पंपिंग सेट लगाए जा रहे हैं. दो पंपिंग सेट लगाने का काम पूरा कर लिया गया है. इसकी वजह से इंटकवेल से पानी की आपूर्ति में कुछ सुधार हुआ है. वहीं, एक और पंप बुधवार तक लगा दिए जाने की उम्मीद है.

    हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 NEWS पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 NEWS लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.

    - Advertisement -

    HelloCities24

    हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

    संबंधित खबरें
    spot_img
    - Advertisment -
    Patna
    mist
    27 ° C
    27 °
    27 °
    78 %
    0kmh
    20 %
    Tue
    31 °
    Wed
    42 °
    Thu
    44 °
    Fri
    44 °
    Sat
    45 °

    अन्य खबरें