Bhagalpur News : भागलपुर के समीक्षा भवन में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) और लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत “स्वच्छता ही सेवा महा अभियान” का शुभारंभ जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में किया गया. जिलाधिकारी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की.
जिलाधिकारी ने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिला जल स्वच्छता समिति ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, मच्छरजनित रोगों से बचाव और पार्कों के सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. आम नागरिकों को इस अभियान में शामिल होने और स्वच्छता के प्रति जागरूक होने के लिए आमंत्रित किया गया है. छोटे-छोटे पार्कों की मरम्मत और स्कूलों में बच्चों को स्वच्छता के महत्व की जानकारी देना भी इस अभियान का हिस्सा है.
स्वास्थ्य, पोषण और जल गुणवत्ता पर विशेष ध्यान
इसे भी पढ़ें-केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर भागलपुर में जमीन अधिग्रहण, रैयतों की सूची हुई जारी
लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग जिले के सभी क्षेत्रों में जल की गुणवत्ता की नियमित जांच करेगा और किसी भी समस्या को तुरंत ठीक किया जाएगा. समेकित बाल विकास योजना के तहत पोषण महा अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें कुपोषित बच्चों की नियमित देखभाल और उनके माता-पिता को जागरूक करना शामिल है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी किशोरियों, महिलाओं, बच्चों और सफाई मित्रों की स्वास्थ्य जांच कराई जाएगी.
जिलाधिकारी ने आम जनता से अपील की कि वे अभियान में सक्रिय भाग लेकर स्वच्छता कर्मियों का सहयोग करें और जिले को स्वच्छ बनाने में योगदान दें. इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. अशोक प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा, वरीय उप समाहर्ता मिथिलेश प्रसाद सिंह, डीपीओ आईसीडीएस अनुपमा कुमारी, एनडीसी विकास कुमार और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें-
विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण
कोतवाली चौक पर जलापूर्ति पाइप की मरम्मत शुरू, डॉ. प्रीति शेखर ने लिया जायजा