भागलपुर सिटी

Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल शुरू, मंजुला, सुशीला व ज्ञानेश्वर बने पहले मरीज

Published by
By HelloCities24
Share

Bhagalpur News : भागलपुर में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में मरीजों का इलाज शुरू हो गया है. उद्घाटन से तीन दिन पहले मरीजों का इलाज शुरू कर दिया गया है. यहां अस्पताल में पहले दिन मंगलवार को इलाज कराने 33 मरीज आये. इनमें हृदय रोग से पीड़ित 13, न्यूरो संबंधी रोग से पीड़ित 13 मरीज व सात किडनी के मरीज पहुंचे.

सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में इलाज शुरू.

Bhagalpur News : लंबी प्रतीक्षा के बाद आखिरकार जेएलएनएमसीएच से संबद्ध सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में मरीजों का इलाजा शुरू हो ही गया. उद्घाटन से तीन दिन पहले मरीजों का इलाज शुरू कर दिया गया है. पहले दिन मंगलवार को इलाज कराने 33 मरीज पहुंचे. मरीजों में हृदय रोग से पीड़ित 13, न्यूरो संबंधी रोग से पीड़ित 13 व सात किडनी के मरीज पहुंचे और उनका इलाज किया गया. मरीजों का इलाज ओपीडी में कॉर्डियोलॉजी (हृदय रोग), नेफ्रोलॉजी (किडनी रोग), न्यूरोलॉजी (मस्तिष्क रोग) के चेंबर में हुआ. जबकि प्लास्टिक सर्जरी से संबंधित एक भी मरीज इलाज के लिए नहीं पहुंचे. प्लास्टिक सर्जरी चेंबर में बैठे डॉक्टर मरीज का इंतजार करते रह गये.

मरीजों की जांच सुबह 10 बजे से हुई शुरू

डॉक्टर अपने-अपने चेंबर में सुबह 10 बजे से मरीजों की जांच शुरू की. ओपीडी की शुरुआत सुबह आठ बजे होनी थी. मरीज सुबह नौ बजे तक आ गये थे. ओपीडी की शुरुआत के समय निरीक्षण करने जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार भगत व मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राकेश कुमार पहुंचे. उन्होंने सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की ओपीडी की व्यवस्था का जायजा लिया.

सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में इलाज शुरू.

अस्पताल के पहले मरीज मंजुला, सुशीला व ज्ञनेश्वर बने

सुपर स्पेशियलिटी में ओपीडी के कार्डियोलॉजी विभाग में इलाज कराने वाली खरीक निवासी 65 वर्षीय सुशीला देवी बनीं. इनका इलाज हार्ट स्पेशियलिस्ट डॉ सुमित शंकर ने किया. वहीं नेफ्रोलॉजी विभाग में इलाज कराने वाले पहले मरीज किडनी रोग से पीड़ित बरारी निवासी 33 वर्षीय ज्ञानदेव कुमार थे. इनका इलाज किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ हिमाद्री शंकर ने किया. जबकि न्यूरोलाॅजी विभाग में इलाज कराने वाली पहली मरीज शाहकुंड निवासी 65 वर्षीय मंजूला देवी थी.

मायागंज अस्पताल में हुआ पैथेलॉजी जांच

इलाज के बाद डॉक्टरों ने 17 मरीजों को एमआरआइ, सीटी स्कैन व पैथोलाॅजी जांच की सलाह दी. सभी मरीजों को जांच के लिए मायागंज अस्पताल भेजा गया. मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राकेश कुमार के अनुसार सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में सिर्फ मरीजों का इलाज होगा. जबकि जांच के लिए मायागंज अस्पताल आना होगा.

टेक्निशियन व रेडियोलॉजिस्ट नहीं

सुपर स्पेशियलिटी में एमआरआई जांच सेंटर फंक्शनल है. लेकिन टेक्निशियन व रेडियोलॉजिस्ट नहीं हैं. सुपर स्पेशियलिटी में पैथोलॉजी सेंटर व सीटी स्कैन सेंटर में मशीनों का इंस्टालेशन पूरा नहीं हुआ है. दवा के लिए पटना मुख्यालय को पत्र भेजा गया है. इसके लिए लाइसेंस की भी जरूरत होगी. इसमें कुछ समय लग जायेगा.

सुबह आठ बजे खुल गया था रजिस्ट्रेशन काउंटर

सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का रजिस्ट्रेशन काउंटर सुबह आठ बजे खुल गया था. नौ बजे से मरीज काउंटर पर आने लगे थे. पहली पाली दोपहर डेढ़ बजे तक चली. दूसरी पाली दोपहर ढाई बजे से चार बजे तक चली. दूसरी पाली में एक भी मरीज नहीं आये. ओपीडी के अधिकारियों, डाॅक्टर, नर्स एवं कर्मचारियों में काफी उत्साह दिखा. बीपी जांच के लिए अलग काउंटर बना था. मरीज के कागजात तैयार करने के लिए दो काउंटर पर नर्स शोभा शर्मा, संगीता भारती, रेणु कुमारी, स्वेता कुमारी, रेखा कुमारी, संजू कुमारी, प्रियंका कुमारी और रंजनी सिन्हा मौजूद थे.

Published by
By HelloCities24

लेटेस्ट न्यूज