भागलपुर सिटी

Bhagalpur News: सादे लिबास में अकेले टहलने निकले SSP, कोई ड्यूटी से गायब तो कोई मिला मोबाइल चलाते, सस्पेंड

Published by
By HelloCities24
Share

Bhagalpur News: भागलपुर के एसएसपी अचानक बिना अंगरक्षक लिए ही गुरुवार सुबह-सुबह सादे लिबास में सैंडिस कंपाउंड मैदान पहुंच गए.. जहां गेट पर प्रतिनियुक्त सिपाही गायब मिले तो उन्होंने कार्रवाई की.

Bhagalpur News: भागलपुर सिटी के नये एसएसपी (Bhagalpur SSP) हृदयकांत अचानक बिना अंगरक्षक लिए ही सुबह-सुबह सादे लिबास में सैंडिस कंपाउंड मैदान पहुंच गये.जहां गेट पर प्रतिनियुक्त सिपाही गायब मिले तो उन्होंने कार्रवाई की. जिले में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए थानों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं. साथ ही ड्यूटी पर तैनात पुलिस पदाधिकारी व जवान पर नजर रख रहे हैं.

सादे लिबास में टहलने निकले एसएसपी

गुरुवार सुबह-सुबह पुलिस कप्तान सादे लिबास में ही सैंडिस कंपाउंड मैदान पहुंच गए. उनके साथ अंगरक्षक भी नहीं थे. सैंडिस कंपाउंड के ग्राउंड में मॉर्निंग वॉक कर रहे लोग भी नहीं भांप सके कि भागलपुर के पुलिस कप्तान सादे लिबास में घूम रहे हैं. वहीं, सैंडिस गेट पर जिन सिपाहियों की ड्यूटी थी वो वहां मौजूद नहीं थे. जिसे घोर लापरवाही मानते हुए एसएसपी ने कार्रवाई की और दोनों को सस्पेंड कर दिया.

मोबाइल चला रहे दो सिपाही सस्पेंड

एसएसपी घोघा व कहलगांव थाने का निरीक्षण करने निकले तो रास्ते में तिलकामांझी थाने की गश्ती गाड़ी पर उनकी नजर पड़ी. सिपाही शिव शंकर पासवान व अजय कुमार ड्यूटी के दौरान एंड्रायड मोबाइल का उपयोग कर रहे थे. यह देखते ही एसएसपी ने कार्रवाई कर दी और दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. एसएसपी हृद्रयकांत के अनुसार पुलिस मुख्यालय से निर्देश है कि ड्यूटी के दौरान किसी भी पुलिसकर्मी को एंड्रायड मोबाइल का उपयोग नहीं करना है.

एसएसपी की कार्रवाई से मची हड़कंप

एसएसपी के थानों का औचक निरीक्षण और कार्रवाई की जाने से थानाध्यक्षों में हड़कंप मचा हुआ है. याेगदान देने बाद से एसएसपी अपने कार्यालय से लेकर पुलिस लाइन तक का निरीक्षण कर रहे हैं. एसएसपी ने अपने कार्यालय के हर विभागाें का निरीक्षण किया. साफ-सफाई से लेकर बाथरूम तक काे देखा. ड्यूटी रजिस्टर चेक करने वालों से जानकारी ली है.

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 NEWS पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 NEWS लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.

Published by
By HelloCities24

अन्य खबरें