Bhagalpur News : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी के निर्देश पर रविवार को जिले के सभी मतदान केंद्रों पर विशेष शिविर आयोजित किए गए. इस दौरान बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) अपने-अपने मतदान केंद्र पर मौजूद रहे और मतदाता सूची से जुड़ी दावे-आपत्तियां प्रपत्र 6, 7 और 8 में प्राप्त की.
सुबह 10:30 बजे से शुरू हुए इस शिविर में मतदाताओं ने नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन कराने के लिए आवेदन दिए. प्रखंडों के वरीय पदाधिकारियों ने विभिन्न मतदान केंद्रों का दौरा कर बीएलओ के कार्यों का निरीक्षण और अनुश्रवण भी किया.
इसे भी पढ़ें-मेयर ने 2 वार्डों में किया शिलान्यास, 62 लाख से बनेगी सड़क व नाला
निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, 01 अगस्त को प्रकाशित प्रारूप मतदाता सूची में सुधार के लिए दावे-आपत्तियां दाखिल करने की अंतिम तिथि 1 सितंबर निर्धारित की गई है. जिन मतदाताओं का नाम सूची से छूट गया है, वे प्रपत्र 6 भरकर नाम जुड़वा सकते हैं. नाम हटाने के लिए प्रपत्र 7 और संशोधन या स्थानांतरण के लिए प्रपत्र 8 का उपयोग किया जा सकता है. आवेदन बीएलओ, ईआरओ कार्यालय या ऑनलाइन जमा किए जा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें-
भागलपुर में सभी मतदान केंद्रों पर 31 अगस्त को दावा-आपत्ति शिविर का आयोजन
मतदान केंद्र और मतदाता सूची पर विशेष समीक्षा, जानें आयोग के नये दिशा-निर्देश