Bhagalpur News: भागलपुर जमुनिया नाला पर पुल बनाने के लिए मिट्टी की जांच शुरू हो गयी है. चयनित डीपीआर कंसल्टेंट एजेंसी की टीम मंगलवार को पहुंची और मिट्टी का सेंपल कलेक्ट किया गया. पुल का निर्माण मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजना से होगा और यह स्टेट फंड से बनेगा.
Bhagalpur News भागलपुर में जमुनिया नाला पर पुल बनना तय हो गया है. यह किलाघाट के पास बनेगा. इस प्रोजेक्ट को मंजूर करते हुए निर्माण की जिम्मेदारी ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल, भागलपुर को सौंपी गयी है. पुल बनने से:शंकरपुर और अजमेरीपुर बेरिया पंचायत के दो दर्जन से अधिक गांवों के लोग लाभान्वित होंगे. लोगों को जिला मुख्यालय आने-जाने के लिए नाव का सहारा नहीं लेना पड़ेगा. जमुनिया नाला पर चचरी पुल बनाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. इधर, विभाग को जिम्मेदारी मिलने के साथ डीपीआर बनवाने वाली कंसल्टेंट एजेंसी बहाल कर लिया है. ओडिशा की सीओमा कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड की टीम को डीपीआर बनाने की जिम्मेदारी सौंपी है. मंगलवार को कंसल्टेंट एजेंसी की टीम भागलपुर पहुंच कर मिट्टी जांच शुरू की है. साथ ही सेंपल कलेक्ट किया है.
जमुनिया नाला पर सिर्फ पुल ही नहीं बनेगा, बल्कि ग्रामीण सड़क भी बनेगी. पुल सहित ग्रामीण सड़कों की लंबाई 96.84 किमी होगी. यानी, शंकरपुर और अजमेरीपुर बेरिया पंचायत के दो दर्जन से अधिक गांवों आपस में जुड़ जायेंगे.
चयनित एजेंसी ओडिशा की है, जो डीपीआर बनायेगी. ग्रामीण कार्य विभाग का मानना है कि अगले तीन माह में डीपीआर बनकर आ जायेगा और इसके बाद ठेका एजेंसी के चयन की प्रक्रिया अपनायी जायेगी.
जमुनिया नाला पर पुल और सड़क बनने के बाद शंकरपुर, दारापुर, बिंद टोली, सहूनिया, बंडाल, मोहनपुर दियारा, रसीदपुर, अजमेरिपुर सहित दो पंचायत के दो दर्जन गांवों के 40 हजार से अधिक आबादी के लिए रास्ता सुगम हो जायेगा.वर्तमान में गांव से जिला मुख्यालय आने के लिए ग्रामीण विश्वविद्यालय के रविंद्र भवन के पीछे, गोलाघाट, सकीचन घाट पर आपस में चंदा कर ग्रामीण खुद चचरी पुल बनाते हैं. जान जोखिम में डालकर ग्रामीण इस चचरी पुल से आना-जाना करते हैं.
किला घाट के पास जमुनिया नाला पर पुल बनना सुनिश्चित हुआ है. डीपीआर कंसल्टेंट एजेंसी चयनित कर ली गयी है. ओड़िशा की एजेंसी है और सर्वे कर रही है. मिट्टी जांच के लिए सेंपल भी कलेक्ट किया गया है. डीपीआर बनने के बाद ठेका एजेंसी के लिए निविदा निकाली जायेगी. प्रताप पासवान, कार्यपालक अभियंता