Bhagalpur News: कंबल विवाद पर घेरने से पहले नगर आयुक्त ने दो टूक जवाब दिया और कहा, न तो गलत प्रोसिजर हुआ है और न ही पैसे की बर्बादी. एजेंसी को पेमेंट नहीं करेंगे.
Bhagalpur News: भागलपुर सिटी में हरेक वार्ड पार्षद कक्ष बनेगा. जहां बन गया है, वहां का मेंटेनेंस होगा और जहां नहीं बना है, वहां जमीन चिह्नित कर निर्माण कराया जायेगा. जमीन नहीं मिलने पर खरीद होगा या फिर किराये पर लेकर पार्षद पक्ष पार्षदों के हवाले किया जायेगा. वहीं, गली-माेहल्ले के नाम से साइनबोर्ड लगेगा. यह निर्णय नगर निगम सशक्त स्थायी समिति की बैठक में लिया गया है.
इस निर्णय से पहले जरूरतमंदों के नाम से आया कंबल खराब निकलने के मुद्दे पर स्थायी समिति सदस्यों की ओर से घेरने की कोशिश करने से पहले नगर आयुक्त डॉ प्रीति ने दो टूक जवाब दे दिया कि निगमकर्मी को निशाना मत बनाइए. ऑनलाइन टेंडर में वह कुछ नहीं कर सकती है. ऑनलाइन में गड़बड़ी होती है, तो इसका जिम्मेदार कोई नहीं है. वह पैसा और प्रोसिजर के लिए जिम्मेदार है. प्रोसिजर गलत नहीं हुआ है और पैसा बर्बाद नहीं हुआ है. क्योंकि, कंबल का पेमेंट नहीं करेंगे.
बैठक में मेयर डॉ बसुंधरा लाल, डिप्टी मेयर, समिति सदस्य पार्षद डॉ प्रीति शेखर, संजय सिन्हा, रंजीत मंडल व अन्य सदस्य सहित निगम के स्वास्थ्य, रोशनी, जलकल व अन्य शाखा प्रभारी थे.
तल्ख दिखा नगर आयुक्त आयुक्त का तेवर, मीटिंग छोड़ निकल गयी
पार्षद की ओर से बार-बार एक ही बात दोहराने और पिछले साल कंबल नहीं बांटने की बात पर नगर आयुक्त आयुक्त का तेवर थोड़ा तल्ख दिखा और भड़क कर मीटिंग के लिए उप नगर आयुक्त को जिम्मेदारी सौंप कर चली गयी. दरअसल, समिति सदस्यों ने ऑफिस सुपरिटेंडेंट मो रेहान को निशाना बनाते हुए उन्हें पद से हटाने की मांग कर दिया था. वहीं, इससे पहले पार्षदों पर एफआइआर मामले में भी खूब किचकिच हुई लेकिन, नगर आयुक्त का यह फैसला समिति सदस्यों का मुंह बंद करा दिया गया.
मेयर और नगर आयुक्त के हस्ताक्षर बिना नहीं होगी अब किसी मामले में एफआइआर
नगर आयुक्त ने साफ-साफ कह दिया गया कि किसी भी मामले को लेकर थाना जाने से पहले यह प्रस्ताव लिया जाये कि जबतक मेयर और नगर आयुक्त का हस्ताक्षर नहीं हो जाता है, तबतक थानेदार किसी के विरूद्ध मामला दर्ज नहीं करेंगे. चाहे वह कोई जनप्रतिनिधि हो या फिर निगमकर्मी क्यों नहीं रहे. इस पर मेयर डॉ बसुंधरा लाल ने भी सहमति जतायी कि नगर सरकार और निगम प्रशासन स्तर से मामले को सुलझाया जायेगा. थाने तक बात पहुंचने की नौबत नहीं आयेगी. मामला अगर नहीं सुलझता है तो दोनों के हस्ताक्षर पर ही बात थाने तक जायेगी.
सिटी में पांच जगहों पर लगेगा आइ लव यू भागलपुर का लोगो
बैठक में प्रमुख मुद्दा शहर का सौंदर्यीकरण रहा. इससे संबंधित कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास किया गया. प्रमुख प्रस्ताव में चार जोन समेत पांच जगहों पर आई लव यू भागलपुर का लोगो लगेगा. इसके लिए जगह चिह्नित की जाएगी. क्योंकि, कोई सदस्य अलीगंज, कोई स्टेशन चौक समेत अन्य जगहों पर लगाने का प्रस्ताव दे रहे थे. इसके अलावा तिलकामांझी पार्क का सौंदर्यीकरण का मुद्दा आया. जिस पर मेयर डाॅ. बसुंधरा लाल ने कहा कि पार्क में जंगल उग आया है. उसका सौंदर्यीकरण होने से लोग इस्तेमाल कर सकेंगे.
वहीं, शहर के 60 डंपिंग प्वाइंट का भी सौंदर्यीकरण होगा, जिसमें कचरा फेंकने वाली जगह को ईंट से घेर कर रंगाई-पुताई की जायेगी. वहां पर पौधा भी लगाया जाएगा. साथ हीं खुले में मांस मछली बेचने पर प्रतिबंध लगाने के प्रस्ताव पर नगर आयुक्त की तरफ से कहा गया कि जो भी नियमानुसार होगा वैसी कार्रवाई की जायेगी. इसके अलावा दस अलग-अलग चौक चौराहे का सौंदर्यीकरण का भी प्रस्ताव पास किया हुआ. जिसमें संबंधित चौराहे पर एक हीं रंग की पेंटिंग की जायेगी.
नगर आयुक्त ने कहा कि बैठक में प्राथमिकता के आधार पर प्रस्ताव पास हो, ताकि बजट के अनुसार उस पर तेजी से कार्य हो सके.
कर्मियों को हटाने की मांग को किया अनसुना
स्थायी समिति की बैठक में पार्षद रंजीत मंडल ने जैम पोर्टल के कर्मचारियों पर गड़बड़ी करने का आरोप लगाया और यह प्रस्ताव पारित करने पर बल दिया कि इसके नीचे से लेकर ऊपर तक के सभी कर्मचारियों को हटाकर दूसरे को नियुक्त किया जाये. लेकिन, उनकी बातों को गंभीरता नहीं दी गयी. नगर आयुक्त ने सुनकर अनसुना कर दिया गया.
प्रमुख प्रस्ताव लगी मुहर
1.सभी वार्डों में पार्षद कक्ष के निर्माण का काम कहां तक पहुंचा है, जहां पूरा हो गया है उसको जल्द पार्षद के हवाले किया जाये.
2. सभी वार्डों में साइनेज बोर्ड जल्द से जल्द लगाना.3. वार्ड नंबर-8 स्थित सीटीएस रोड में वेंडिंग जोन से संबंधित प्रस्ताव पर समिति सदस्यों द्वारा वेंडिंग जोन में दुकान के आवंटन की अविलंब जांच कराने एवं उचित कार्रवाई से संबंधित.
3. पटना की तर्ज पर होर्डिंग के लिए तीन जोन में बांट कर एजेंसी का चयन होना. होर्डिंग नियमावली का प्रभावी तरीके से लागू करना.5. लाजपत पार्क में परशुराम की 33 फीट की उंचाई वाली प्रतिमा का स्थापना.
4. जैविक खाद को पांच रुपए किलो की दर से बिक्री होगी.7. जहां भी खराब बोरिंग है, उसको दुरुस्त कर अविलंब चालू किया जाये.
इसे भी पढ़ें:
बिहार के कृषि विश्वविद्यालय में क्लॉथ बैंक का शुभारंभ, जरूरतमंदों को मिलेगा आवश्यक वस्त्र
भागलपुर में मेयर ने वेडिंग जोन की सुविधाओं और सेवाओं का किया मूल्यांकन
भागलपुर में धीमी गति से पंचायत सरकार भवन बनने पर मुखिया को किया जायेगा शोकॉज
भागलपुर में मेयर ने जीरोमाइल फ्लाईओवर ब्रिज के नीचे किया सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास