Bhagalpur News: भागलपुर एयरपोर्ट के रनवे निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. काम कराने के लिए सारण की एजेंसी को चयनित की गयी है. दिसंबर से काम शुरू होगा.
Airport in Bihar: भागलपुर एयरपोर्ट का निर्माण कार्य दिसंबर से शुरू होगा. आरसीडी ने एजेंसी चयनित कर ली है. सारण की एजेंसी एयरपोर्ट के रनवे का बनायेगा. ठेकेदार को दो महीने में काम पूरा करना है. पथ निर्माण विभाग (आरसीडी) के कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि रन-वे और पहुंच पथ के लिए सारण की कंपनी के नाम से वित्तीय बिड खुला है. मुख्यालय से ऑर्डर पत्र आते ही ठेकेदार को वर्क आर्डर जारी किया जायेगा और फिर काम होने लगेगा.
हवाई अड्डा के रनवे की लंबाई 3,600 फुट व चौडाई 100 फुट है. पूर्व में वर्ष 1977 में इसी हवाई अड्डा से कलिंगा एयरवेज द्वारा भागलपुर जिला से छोटे हवाई जहाज का परिचालन कराया जा चुका है. लेकिन अपरिहार्य कारणवश उक्त सेवा अस्थायी रूप से स्थगित की गयी थी. वर्तमान समय में रनवे पर जहां हवाई जहाज को दौड़ना चाहिए था, वहां लोग वाहन चलाते हैं. यह पशुओं के लिए चारागाह बना हुआ है.
लोग टहलने के लिए हवाई अड्डा को पार्क के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं. पांच वर्ष पहले स्काइ फिशर एयरवेज लिमिटेड की ओर से जब तय हो गया था कि हवाई सेवा शुरू की जायेगी, तो पुलिस बलों को हवाई अड्डा की सुरक्षा में लगाया गया था. कुछ दिनों तक लोगों के प्रवेश पर तब रोक लगी थी. लेकिन बाद में स्थिति जस की तस हो गयी.
ये भी पढ़ें : सड़क रखरखाव की रैंकिंग में पथ निर्माण विभाग का भागलपुर डिवीजन फिसड्डी, टॉप पर जमुई
भवन निर्माण विभाग : 1.33 करोड़ रुपये
बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड : 34 लाख रुपये (लाउंज)
बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड : 98 लाख (चहारदीवारी)
भवन निर्माण विभाग : 98 लाख रुपये (रनवे व अप्रोच रोड)
स्मार्ट सिटी कंपनी : 14.10 करोड़