Bhagalpur News: बिहार में भागलपुर सहित बांका और मुंगेर जिले को आपस में जोड़ने वाली धोरैया-इंग्लिश-असरगंज रोड का निर्माण होगा.
Bhagalpur News: बिहार में भागलपुर सहित बांका और मुंगेर जिले को आपस में जोड़ने वाली धोरैया-इंग्लिश-असरगंज रोड का निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. इसको बनाने के लिए प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है और यह भी तय हो गया है कि इसको बनायेगा कौन. इस रोड को बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड बनायेगा. इस रोड के निर्माण से उक्त तीनों जिले के लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिलेगी.
सड़क निर्माण के लिए एशियाई विकास बैंक (एडीबी) से ऋण के लिए आवेदन किया गया है. हालांकि, ये ऋण दो पैकेज में पांच सड़कों जिसकी लंबाई 225.48 किलोमीटर में उन्नयन, सुदृढ़ीकरण और चौड़ीकरण के लिए लिया जाना प्रस्तावित है और इसमें उक्त सड़क शामिल है.
तीनों जिलों को जोड़ने वाली इस सड़क की लंबाई 58.473 किमी है और इसको 36 महीने में बनाकर तैयार करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
सड़क निर्माण पर खर्च होंगे 650 करोड़ 51 लाख से रुपये
धोरैया-इंग्लिश मोड़-असरगंज रोड का निर्माण के लिए अनुमानित व्यय राशि 650 करोड़ 50 लाख 98 हजार रुपये रखी गई है. इस अनुमानित व्यय राशि पर राज्य सरकार ने प्रशासनिक स्वीकृति भी दे दी गई है. इस पैसे से न सिर्फ सड़क बनेगी, बल्कि पुल-पुलिया, आरओबी एवं बाइपास का भी निर्माण होगा.
Highlights
- धोरैया-इंग्लिश-असरगंज रोड का निर्माण करायेगा बीएसआरडीसीएल.
- एडीबी से लोन लेकर राज्य सरकार बनायेगी सड़क, किया गया आवेदन.
- 58.473 किमी लंबी होगी सड़क, पुल-पुलिया, आरओबी व बाइपास का भी होगा निर्माण.
जानें, कब कितनी राशि खर्च होगी और कितना काम होगा
वर्ष 2024-25 :
वित्तीय लक्ष्य : 65.05 करोड़
निर्माण कार्य का लक्ष्य : 10 प्रतिशत
वर्ष 2025-26 :
वित्तीय लक्ष्य : 227.67 करोड़ रुपये
निर्माण कार्य का लक्ष्य : 35 प्रतिशत
वर्ष 2026-27 :
वित्तीय लक्ष्य: 227.67 करोड़ रुपये
निर्माण का लक्ष्य : 35 प्रतिशत
वर्ष 2027-28 :
वित्तीय लक्ष्य : 130.11 करोड़ रुपये
निर्माण कार्य का लक्ष्य : शत प्रतिशत पूर्ण करना