Bhagalpur News: गोराडीह मार्ग पर स्थित बौंसी रेल पुल संख्या-02 पर सड़क ऊपरी पुल (आरओबी) निर्माण की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है. आरओबी निर्माण को लेकर जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसके पहले चरण के तहत सामाजिक प्रभाव आकलन (SIA) कराया जायेगा. इस प्रक्रिया की तिथि और स्थान तय कर दी गई है.
मंगलवार को पंचायत भवन में होगी जनसुनवाई
सामाजिक प्रभाव आकलन की प्रक्रिया मंगलवार को दोपहर 12 बजे लालू चक अंगारी पंचायत भवन में आयोजित होगी. इसमें जगदीशपुर, गोराडीह और सबौर अंचल के अंतर्गत आने वाले चार वार्डों और संबंधित मौजा-थाना क्षेत्र के रैयतों को भाग लेने का आमंत्रण दिया गया है. जनसुनवाई में 2 वार्डों और 3 थाना क्षेत्रों के रैयत अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकेंगे और सुझाव भी दे सकेंगे.
Also Read-टीएमबीयू के 55 हजार छात्रों के मार्क्स व दस्तावेज डीजी लॉकर पर अपलोड
प्रभावित रैयतों से राय लेने की तैयारी
प्रशासन की ओर से अपील की गई है कि जिनकी जमीन इस प्रस्तावित परियोजना में प्रभावित हो रही है, वे समय पर पहुंचें और अपनी राय खुलकर रखें. इससे रिपोर्ट को अंतिम रूप देने में पारदर्शिता सुनिश्चित होगी.
सामाजिक आकलन का जिम्मा ललित नारायण मिश्रा एजेंसी को
सामाजिक प्रभाव मूल्यांकन का कार्य ‘ललित नारायण मिश्रा’ नामक एजेंसी को सौंपा गया है. एजेंसी ने इसकी प्रारंभिक रिपोर्ट पहले ही प्रशासन को उपलब्ध करा दी है. अब जनसुनवाई के बाद अंतिम रिपोर्ट तैयार की जायेगी. आरओबी बनने से गोराडीह मार्ग पर यातायात जाम और दुर्घटना की समस्या में काफी हद तक सुधार आने की उम्मीद है.
इसे भी पढ़ें-
मुंगेर में STF की नक्सलियों से सीधी भिड़ंत, जंगल में चली 200 राउंड गोलियां
बिहार में हेल्थ सिस्टम को लेकर बड़ा फैसला, इन 19 जिलों में सबसे पहले होगी शुरुआत
इंग्लैंड में तूफान बनकर बरसे वैभव सूर्यवंशी, 52 गेंदों में ठोका शतक, बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड