मेयर ने किया सड़क का शिलान्यास
Bhagalpur News: भागलपुर शहर में वार्ड नंबर 10 में नाले का साथ सड़क बनेगी. नाला का निर्माण ढक्कन समेत होगा. इस पर करीब 24 लाख 98 हजार 600 रुपये खर्च आयेगा. निगम ने एजेंसी चयनित कर करार भी कर लिया है और वर्क ऑर्डर भी जारी कर दिया है. सोमवार को इस कार्य का मेयर डॉ बसुंधरा लाल ने शिलान्यास किया. मेयर ने वार्ड संख्या 10 के विभिन्न गलियों, मोहल्लों की समस्याओं का भी जायजा लिया और स्थानीय लोगों की समस्या को सुन कर निदान करने का भरोसा भी दिलाया. मौके पर पार्षद जीवन कुमार, वार्ड संख्या 9 की पार्षद विभा देवी, महापौर प्रतिनिधि दीपक शर्मा, नगर निगम के अभियंता व अन्य थे.