Bhagalpur New: भागलपुर सिटी में मंगलवार को मेयर डॉ बसुंधरा लाल ने वार्ड नंबर 36 में मुंदीचक दुर्गास्थान रोड व नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. शिलान्यास के साथ कांट्रैक्टर ने काम भी शुरू करा दिया है. यहां पीसीसी सड़क के आरसीसी नाले का निर्माण होगा. इसका निर्माण 15 वें वित्त आयोग योजना मद से होगा. इस योजना की प्राक्कलित राशि 24,98,600 रुपये है.
सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने का दिया निर्देश

मेयर डॉ बसुंधरा लाल ने अपने कार्यालय कक्ष में मंगलवार को बैठक की. इसमें उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत भागलपुर शहरी क्षेत्र के आमजनों को स्वच्छता संबंधी जन जागरूकता अभियान चलाने की बात कही. साथ ही कहा कि सभी वार्डों में स्वच्छता रैली का भी आयोजन किया जाये. ध्यान रहे कि यह कार्य वार्डवार हो. मेयर ने समुचित सफाई व्यवस्था, माइकिंग के जरिये जनता को सफाई के लिए जागरूक करने, डंपिंग प्वाइंट का रखरखाव करने का निर्देश सभी जोनल प्रभारी, स्वच्छता प्रभारी को दिया गया.
इसे भी पढ़ें:
बिहार के 545 ओपी थाने में महिला पुलिसकर्मियों के लिए अलग से रहने की होगी व्यवस्था, बनेगा बैरक
भागलपुर सिटी में बनेगा पार्षद कक्ष, गली-मोहल्ले के नाम से लगेगा साइनबोर्ड
भागलपुर में मेयर ने जीरोमाइल फ्लाईओवर ब्रिज के नीचे किया सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास
भागलपुर सिटी को मिला 15.11 करोड़, आधारभूत संरचना का होगा विकास