Home

Bhagalpur News: तिलकामांझी से बूढ़ानाथ तक क्लियर कराया रोड, अतिक्रमणकारियों से वसूला 4 हजार जुर्माना

Published by
By HelloCities24
Share

Bhagalpur News : भागलपुर में ज्वाइंट ऑर्डर जारी होने के बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हुई. इस दौरान शहर में तिलकामांझी से लेकर बूढ़ानाथ चौक तक रोड क्लियर कराया गया. वहीं, हिदायत देने के बाद भी अनसुना करने वाले लोगों से जुर्माना वसूला गया.

Bhagalpur News : जिला प्रशासन ने ज्वाइंट ऑर्डर जारी कर गुरुवार से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की है. यह 19 सितंबर तक चलेगा. पहले दिन गुरुवार को तिलकामांझी चौक से मनाली चौक-आदमपुर चौक-दीपनगर चौक, बूढ़ानाथ चौक व आसपास जगहों से सड़क व चौराहों को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी निगम के टाउन प्लानर मन्नू यादव व यातायात के एएसआइ उमानंद मंडल के नेतृत्व में अतिक्रमण शाखा की टीम ने पुलिस बलों के साथ कार्रवाई की गयी.

छोटे दुकानदार, ठेला-खोमचा, सब्जी वाले सहित अन्य को पहले हिदायत दी कि वह खुद से अतिक्रमण देकर अतिक्रमण खाली कर दे, वर्ना कार्रवाई की जायेगी. कई लोगों ने खुद से अस्थायी दुकानों को हटा लिया. वहीं, 20 लोग नहीं माने, तो उनपर सख्ती बरती गयी और सड़क व चौराहों को खाली कराया गया. इस दौरान तकरीबन चार हजार रुपये जुर्माना की राशि वसूली गयी.

आज यहां से हटाए जायेंगे अतिक्रमण

आज शुक्रवार को बूढ़ानाथ चौक से नयाबाजार चौक-सराय चौक होते हुए तातारपुर चौक व आसपास जगहों से अतिक्रमण हटाया जायेगा. यह कार्रवाई निगम के टाउन प्लानर मन्नू यादव व यातायात के एएसआइ उमानंद मंडल के नेतृत्व में अतिक्रमण शाखा की टीम पुलिस बलों के साथ करेगी.

जानें क्या ऑर्डर जारी हुआ?

प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि संबंधित मार्ग पर नियमानुसार निर्धारित तिथि को लगातार भ्रमणशील रहकर कार्रवाई करनी है. टीम संख्या एक के वरीय प्रभार में नगर प्रबंधक एवं टीम संख्या-2 के वरीय प्रभार में उप नगर आयुक्त की प्रतिनियुक्ति की गयी है. गुरुवार से टीम संख्या-1 की ओर से कार्रवाई शुरु की गयी है और 15 सितंबर तक चलेगी. टीम संख्या-2 की ओर से 16 से 19 सितंबर तक कार्रवाई करेगी.

Published by
By HelloCities24

लेटेस्ट न्यूज