Bhagalpur News : राष्ट्रीय जनता दल का ऐसे नेताओं पर एक्शन शुरू हो गया है, जिन्होंने पार्टी की छवि धूमिल करने का काम किया है. ऐसे ही भागलपुर जिले के नेताओं चिह्नित कर उन्हें पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
Bhagalpur News : बिहार के भागलपुर जिले के पांचों नेताओं को छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है. यानी, छह साल के लिए उनकी छूट्टी कर दी है. जिन लोगों को का निष्कासन किया है, उसमें कहलगांव का पवन भारती, गोराडीह का मो आफताब आलम, सन्हौला का शिव कुमार साह, सुलतानगंज का अजीत कुमार एवं सुलतानगंज का ही आशा जायसवाल का नाम शामिल है. यह कार्रवाई राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह स्तर से हुई है. कार्यालय आदेश सभी को भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें : RJD महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष के इस्तीफा देने का फर्जी लेटर वायरल, जानिए… क्या रहा रिएक्शन
प्राथमिक सदस्या से किया निष्कासित
मुख्यालय से जारी कार्यालय आदेश में कहा गया है कि अनुशासन के विपरीत जन सुराज संगठन से जुड़ कर दल विरोधी कार्य कर रहे हैं, जिससे पार्टी की छवि धूमिल हुई है. राजद जिलाध्यक्ष सीपी यादव ने बताया कि राजद पार्टी में रहते हुए उक्त लोगों ने जनसुराज पार्टी की सदस्या ली है. इसकी सूची प्रकाशित होने के साथ चिह्नित हो गया कि कौन-कौन दल विरोधी कार्य किए हैं. इसके बाद कार्रवाई की गयी है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 News पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 News लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.