33.1 C
Delhi
Sunday, September 21, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Bhagalpur News: फोटोग्राफी में करियर की बारीकियां सीख लौटे युवा, कार्यशाला संपन्न

Bhagalpur News: भागलपुर में आयोजित तीन दिवसीय फोटोग्राफी कार्यशाला में युवाओं ने सीखी कैमरे की बारीकियां. वरिष्ठ फोटोग्राफरों के मार्गदर्शन में फोटोजर्नलिज्म से लेकर नेचर फोटोग्राफी तक के विविध आयामों पर चर्चा हुई.

- Advertisement -

Bhagalpur News : भागलपुर में तीन दिनों तक कैमरा, लेंस और विज़न की दुनिया में डूबे रहे भागलपुर के युवा. ‘युवा अभिव्यक्ति कार्यशाला’ श्रृंखला के अंतर्गत आयोजित फोटोग्राफी प्रशिक्षण का समापन 6 अगस्त को वरिष्ठ कलाकारों की उपस्थिति में हुआ. कार्यशाला में पत्रकारिता, नेचर, वाइल्ड लाइफ व टेक्निकल फोटोग्राफी के विविध आयामों पर प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया गया.

स्लाइड शो प्रेजेंटेशन से सजी कार्यशाला का अंतिम दिन

कला संस्कृति एवं युवा विभाग और जिला प्रशासन भागलपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस तीन दिवसीय फोटोग्राफी कार्यशाला का समापन वरिष्ठ कलाकार रंजन, फोटो पत्रकार शशि शंकर और नेचर फोटोग्राफर शैलेन्द्र कुमार के स्लाइड शो प्रेजेंटेशन के साथ हुआ.

अपने वक्तव्य में श्री रंजन ने पुरानी फोटोग्राफी तकनीक, विभिन्न कैमरा लेंस, उपकरणों और फोटोग्राफी की विधाओं की जानकारी साझा की. वहीं, फोटो पत्रकार शशि शंकर ने फोटो पत्रकारिता के समकालीन परिदृश्य, दृष्टिकोण और संयोजन के तकनीकी पक्ष को समझाया.

एडवेंचर फोटोग्राफर शैलेन्द्र कुमार ने प्रकृति और वन्यजीवन से जुड़े अपने अनुभवों के जरिए नेचर व वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी की बारीकियों पर चर्चा की.

फोटोग्राफी के क्षेत्र में हैं अपार संभावनाएं

जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी अंकित रंजन ने कार्यशाला के तीसरे दिन प्रतिभागियों को फोटोग्राफी से जुड़े करियर विकल्पों, इसके शैक्षणिक पहलुओं, शोध और प्रकाशन की दिशा में हो रहे कार्यों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि फोटोग्राफी में सरकारी नौकरी के साथ-साथ फ्रिलांसिंग और अन्य क्रिएटिव फील्ड में कई मौके मौजूद हैं.

अंकित रंजन ने यह भी बताया कि कला संस्कृति एवं युवा विभाग के माध्यम से जिले के उभरते कलाकारों को मंच देने और उनके रचनात्मक पक्ष को निखारने के लिए लगातार इस तरह के आयोजन किये जा रहे हैं.

अब मंच संचालन की बारी

‘युवा अभिव्यक्ति कार्यशाला’ की अगली कड़ी में 12 से 14 अगस्त तक मंच संचालन कार्यशाला आयोजित की जाएगी. आम्रपाली कला प्रशिक्षण केंद्र, भागलपुर में होने वाली इस कार्यशाला में उद्घोषणा, वाक् शैली और मंच संचालन के गुर विशेषज्ञों द्वारा सिखाए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें-

20 अगस्त को भागलपुर पहुंचेंगी राष्ट्रपति मुर्मू, विश्वविद्यालयों में बढ़ी हलचल

भागलपुर में तीसरे फ्लाईओवर के लिए रेलवे ने GAD को दी मंजूरी, जानें कब से शुरू होगा काम

बिहार के इस दो जिलों में 7849 करोड़ से बनेगा मरीन ड्राइव, 1460 दिन में होगा निर्माण

सोनी कुमारी
सोनी कुमारी
HelloCities24 से शुरुआत के दिनों से ही जुड़ी हैं. डिजिटल मीडिया में काम करने का अनुभव है. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों के साथ-साथ जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा और ग्रामीण पत्रकारिता में गहरी रुचि रखती हैं.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
33 ° C
33 °
33 °
62 %
1.5kmh
75 %
Sun
34 °
Mon
35 °
Tue
35 °
Wed
35 °
Thu
36 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

×