Bhagalpur News: फुटकर विक्रेताओं ने खुद से फैसला लिया है कि वह अपनी दुकानों के सामने अवैध पार्किंग नहीं करने देंगे. शहर में सुंदरता को बढ़ावा देने में प्रशासन को सहयोग करेंगे.
वBhagalpur News: फुटकर विक्रेताओं ने खुद से फैसला लिया है कि वह अपनी दुकानों के सामने अवैध पार्किंग नहीं करने देंगे. शहर में सुंदरता को बढ़ावा देने में प्रशासन को सहयोग करेंगे. प्रशासन द्वारा फुटकर विक्रेताओं के लिए जो भी स्थान निर्धारित किया जायेगा, उस स्थान के दायरे में दुकान लगायेंगे. सड़क पर अतिक्रमण नहीं करेंगे. गुरुवार को बैठक कर फुटकर विक्रेता संघ ने यह निर्णय लिया है. लाजपत पार्क के मैदान में शहर के विभिन्न स्थानों घंटाघर, तिलकामांझी, स्टेशन चौक, सराय चौक एवं अन्य वेंडिंग जोन के फुटकर विक्रेताओं ने बैठक की है. इसकी अध्यक्षता संतोष कुमार साह ने की है.
जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में एकमत से निर्णय लिया गया कि वेंडिंग जोन में सभी फुटकर विक्रेताओं को कूड़ेदान रखना अनिवार्य होगा. साथ ही अपने आसपास स्वच्छता एवं सफाई रखनी होगी. बैठक में रमेश दास, राजू खान, सन्नी कुमार, रविंद्र गुप्ता, अमर कुमार, विक्की कुमार, दीपक कुमार, अनूप कुमार चौधरी सहित लगभग 250 फुटकर विक्रेता मौजूद थे.
महत्वपूर्ण निर्णय
- सभी फुटकर विक्रेता शहर के सुंदरता को बढ़ावा देने में प्रशासन को सहयोग करेंगे.
- प्रत्येक मार्केटिंग कमेटी में 10 लोगों की टीम बनायी जायेगी जो संगठन की निगरानी में व्यवस्था को बनाने में सहयोग करेंगे.
- प्रशासन का भी सहयोग लिया जायेगा.
- अपनी दुकान के सामने अवैध रूप से वाहनों की पार्किंग नहीं करने देंगे.
- सभी फुटकर विक्रेताओं को एक शपथपत्र स्वयं देना होगा कि वे प्रशासन द्वारा तय वेंडिंग सर्टिफिकेट के नियम वो शर्तों का शत-प्रतिशत पालन करेंगे.
- जो भी दुकानदार नियम व शर्तों का पालन नहीं करता है वे प्रशासन के दंडात्मक कार्यवाही एवं जुर्माना के लिए स्वयं जिम्मेदार होंगे.
इसे भी पढ़ें
मार्च में होगा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का ट्रायल, बर्बाद पानी फिर से हो सकेगा इस्तेमाल
बिहार में राहगीरों के लिए सितंबर में खुलेगा मुंगेर-मिर्जाचौकी ग्रीनफील्ड फोरलेन!