Bhagalpur News: बैंक का लोन नहीं चुकाने पर लौगांव निवासी गौतम सिंह को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दीवानी जेल भेज दिया. रविवार को गोराडीह पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर नीलाम पत्र पदाधिकारी (आपदा शाखा) की अदालत में पेश किया. सुनवाई के दौरान न तो बकाया राशि का भुगतान किया गया और न ही समाधान प्रस्तुत किया गया, जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें जेल भेजने का आदेश दिया.
सर्टिफिकेट ऑफिसर ने शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा, दीवानी जेल के जेल अधीक्षक को निर्देश दिया है कि देनदार को रिहाई के योग्य पाए जाने तक जेल में रखा जाए. साथ ही उनकी हिरासत अवधि में प्रति दिन 94 रुपये निर्वाह भत्ता तय किया गया है.
यूनियन बैंक मेडिकल कॉलेज शाखा के पैनल अधिवक्ता केशव झा के मुताबिक, गौतम सिंह का लोन 2017 से बकाया है. 2019 में उनके खिलाफ सर्टिफिकेट केस दर्ज किया गया था. कई बार नोटिस और समझाने के बावजूद बकाया नहीं चुकाने पर यह कार्रवाई की गई.
इसे भी पढ़ें-
भागलपुर में सभी मतदान केंद्रों पर 31 अगस्त को दावा-आपत्ति शिविर का आयोजन
मतदान केंद्र और मतदाता सूची पर विशेष समीक्षा, जानें आयोग के नये दिशा-निर्देश