Bhagalpur News : स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए भागलपुर जिला प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है. इसी क्रम में गुरुवार को इंटर स्तरीय प्लस टू विद्यालय, जिला स्कूल परिसर में पीठासीन एवं प्रथम मतदान पदाधिकारियों के लिए प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया.
भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश और जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी के आदेश पर आयोजित इस प्रशिक्षण में अधिकारियों को ईवीएम और वीवीपैट के उपयोग की बारीकियां सिखाई गईं. प्रशिक्षकों ने अधिकारियों से 100-100 मॉक पोल कराए और वीवीपैट की पर्चियों के मिलान की पूरी प्रक्रिया का अभ्यास कराया.
जिला प्रशासन का कहना है कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य मतदान कर्मियों को तकनीकी रूप से दक्ष बनाना और मतदान दिवस पर किसी तरह की त्रुटि या भ्रम की स्थिति से बचाव सुनिश्चित करना है.