जिला स्थापना दिवस के अवसर पर निकाली गई प्रभात फेरी
Bhagalpur News: भागलपुर जिला स्थापना दिवस के अवसर पर समाहरणालय भागलपुर से सैंडिस मैदान तक शनिवार सुबह प्रभात फेरी निकाली गई. इसमें हजारों स्कूली बच्चे शामिल हुए, जिनमें मोक्षदा बालिका इंटर विद्यालय, इंटर स्तरीय जिला स्कूल भागलपुर, राजकीय बालिका उच्च विद्यालय, मारवाड़ी इंटर विद्यालय शामिल हैं. प्रभात फेरी में अपर समाहर्ता (विधि व्यवस्था) महेश्वर प्रसाद सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा, डीपीओ लेखा एवं नियोजन बबीता कुमारी सहित कई पदाधिकारी शामिल थे.