Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर में बिजली मीटर टेंपरिंग का गिरोह धराया है. मोजाहिदपुर बिजली कार्यालय की टीम ने गुरुवार को छापेमारी कर मानिकपुर से गिरोह को पकड़ा है और उसे पुलिस के हवाले कर किया गया है. गुप्त सूचना पर टीम जब मानिकपुर पहुंची, तो एक व्यक्ति को मीटर का सील तोड़ते पकड़ा. एसडीओ जितेंद्र कुमार ने बताया कि पकड़े गये व्यक्ति से कड़ी पूछताछ में बिजली मीटर के गोरखधंधे की बात सामने आयी, जिसको लेकर छापेमारी की गयी, तो भारी संख्या में खराब और बढ़िया मीटर बरामद हुआ. सभी मीटर को जब्त कर लिया गया है.
यह तकरीबन 300 के करीब होगी. उन्होंने बताया कि दो लोग तो मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. यह एक गैंग की तरह काम करता है. मीटर को जलाना, बदलना, सील तोड़ना, सील लगाना आदि कार्य शामिल है. उन्होंने बताया कि ये गिरोह कंज्यूमर के मीटर और इससे जुड़े सर्विस वायर की भी चोरी करता है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इसे भी पढ़ें–
- गौर से देखें, ये हैं पहलगाम हमले के जल्लाद, सुरक्षा एजेंसियों ने जारी किए स्केच
- भारत लौटे पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी मीटिंग, अमित शाह भी पहुंचे पहलगाम
- पहलगाम आतंकी हमले में 28 पर्यटकों की मौत; अमित शाह पहुंचे श्रीनगर, NIA करेगी घटना की जांच
- पहलगाम आतंकी हमले में 28 पर्यटकों की मौत; अमित शाह पहुंचे श्रीनगर, NIA करेगी घटना की जांच
- 16 अप्रैल को शादी, 22 को आतंकियों ने मार दी गोली, रुला देगी नेवी ऑफिसर की स्टोरी