BhagalpurNews: जिले के सभी प्रखंडों के आंगनबाड़ी केंद्र में डाक विभाग एक दिवसीय शिविर लगाकर जीरो से पांच साल तक के बच्चों का आधार कार्ड बनायेगा. आधार कार्ड बनाने का काम निशुल्क होगा. नाथनगर प्रखंड के छह आंगनबाड़ी केंद्र सहित आठ जगहों में मंगलवार को शिविर सुबह 10.30 बजे से शाम 04 बजे लगायेगा और आधारकार्डबनायेगा. इधर, भागलपुर सदर और जगदीशपुर प्रखंड के आंगनबाड़ी में कैंप लगाकर बच्चों का आधारकार्ड बनाया गया है. भागलपुर सदर में 300 एवं जगदशपुर में 426 आधारकार्ड बनाया है. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आइपीपीबी) के रीजनल मैनेजर आशीष के अनुसार मार्च तक 15 हजार बच्चों के आधारकार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.