खिलाड़ी पहुंचे भागलपुर
Bhagalpur News: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के तहत भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड मैदान में तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन 4 मई (रविवार) से 7 मई 2025 तक किया जाएगा. भागलपुर में लगभग सभी खिलाड़ी पहुंच गए हैं. खिलाड़ियों के आगमन पर भागलपुर रेलवे स्टेशन पर बने स्वागत कक्ष में फूल माला से भव्य स्वागत किया गया. इसके साथ ही होटल चिन्मय इन, होटल अशोका ग्रैंड में भी खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया. तीरंदाजी प्रतियोगिता के खिलाड़ियों द्वारा सैंडिस मैदान में आज अभ्यास भी किया गया.