भागलपुर में खेल का आयोजन
Bhagalpur News: बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना, खेल विभाग एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मशाल कार्यक्रम के अंतर्गत खेल प्रतिभाओं की पहचान और प्रोत्साहन के उद्देश्य से राज्य भर के सरकारी विद्यालयों में खेल प्रतियोगिताएं कराई जा रही हैं. इसी क्रम में भागलपुर जिले के विभिन्न संकुलों में 22 से 24 मई तक पांच खेल विधाओं—एथलेटिक्स, साइकिलिंग, फुटबॉल, वॉलीबॉल और कबड्डी की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय स्तर से की गई है, जहाँ चयनित खिलाड़ियों को सीआरसी स्तर पर भाग लेने का मौका दिया जा रहा है. सीआरसी में सफल खिलाड़ी अगले महीने आयोजित होने वाली प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. प्रखंड स्तर से चयनित खिलाड़ियों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता का अवसर मिलेगा. जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व करेंगे.
इस कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य के हर गांव और पंचायत से छुपी हुई खेल प्रतिभाओं को सामने लाना है. जो खिलाड़ी राज्य स्तर तक अच्छा प्रदर्शन करेंगे, उन्हें विशेष प्रशिक्षण और छात्रवृत्ति प्रदान करने की योजना भी बनाई गई है.
भागलपुर के गुरुकुल इंटर विद्यालय, नाथनगर में आयोजित प्रतियोगिता के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में खिलाड़ियों को मेडल, प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. खिलाड़ियों में विशेष उत्साह देखा गया, और कई ने पहली बार प्रतियोगिता में भाग लेकर भविष्य की तैयारी शुरू कर दी है.
जिलास्तरीय अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी
कार्यक्रम की सफलता के लिए जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी एवं उप विकास आयुक्त श्री प्रदीप कुमार सिंह ने जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला खेल पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए थे.
सहित कई अधिकारियों ने मैदान पर जाकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया.
समापन समारोह में उपस्थित गणमान्य
गुरुकुल इंटर विद्यालय, नाथनगर में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित थे.